सर्वजन सनातन पार्टी ने लगाया राजा रघु पर दाव।
मीरजापुर मां विंध्यवासिनी के पवित्र क्षेत्र 79 , लोकसभा सीट से पंडित रघु मिश्र को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित शीतला प्रसाद पाण्डेय एवं उपाध्यक्ष पंडित राज कुमार दूबे उपस्थित रहे।
ज्ञातव्य हो कि श्री मिश्र जी सदैव ब्राह्मण समाज, सनातन धर्म के अतिरिक्त अन्य समाज के लोगों की आवाज उठाने के लिए लोकप्रिय है। यह एक कर्मठ, जुझारू, शिक्षित, निर्विवाद, युवा एवं समाजसेवी प्रत्याशी हैं। मिर्जापुर जिला के मूल निवासी श्री मिश्र जी सभी समुदाय के लिए सत्य की लड़ाई लड़ते रहे हैं।
श्री रघु मिश्र जी के सर्वजन सनातन पार्टी से प्रत्याशी घोषित होने पर जहां जनता में हर्ष व्याप्त है वहीं लड़ाई एक तरफा हो गई है। वर्तमान सांसद से पूरी जनता नाराज है तो कोई अन्य पार्टी से भी कोई लोकप्रिय प्रत्याशी नहीं है। ऐसे में उनका पलड़ा भारी है।
सर्वजन सनातन पार्टी से जुड़े लोगों के साथ समाज के अन्य लोग भी फोन करके राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को अवगत करा रहे हैं कि पड़ोसी जिला सोनभद्र,प्रयागराज , भदोही वाराणसी, चन्दौली के अलावा मऊ लखनऊ, बलिया, गाजीपुर जौनपुर के लोग भी पार्टी का प्रचार करने आएंगे। उपाध्यक्ष पंडित राज कुमार दूबे जो मिर्जापुर जनपद के मूल निवासी हैं और जनता में काफ़ी लोकप्रिय हैं का भी लाभ पार्टी प्रत्याशी को मिलेगा।