सर्वलोक हित से बढ़कर दूसरा कोई कर्म नहीं~प्रियदर्शी अशोक ट्रस्ट निस्वार्थ सेवा ही सबसे बड़ा धर्म नेकी घर

सर्वलोक हित से बढ़कर दूसरा कोई कर्म नहीं~प्रियदर्शी अशोक ट्रस्ट निस्वार्थ सेवा ही सबसे बड़ा धर्म नेकी घर

जौनपुर! *शहर अंतर्गत लखनपुर में स्थित सम्राट अशोक भवन में पुलिस परीक्षा में आए हुए दूर दराज से विद्यार्थियों को निशुल्क ठहरने एवम भोजन की व्यवस्था प्रियदर्शी अशोक चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निस्वार्थ भाव से प्रतिदिन किया जा रहा है जो सराहनीय कार्य है।*

*प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर से सटे हुए लखनपुर में स्थित सम्राट अशोक भवन में इस समय रोजाना सैकड़ों विद्यार्थी को रहने खाने की व्यवस्था प्रियदर्शी अशोक चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निस्वार्थ सेवा भाव से किया जा रहा है ट्रस्ट के अध्यक्ष राधेश्याम मौर्य ने बताया कि यह भवन सर्वधर्म,जाति के लिए बनाया गया है ट्रस्ट द्वारा समय समय पर गरीब बच्चों की शिक्षा,स्वस्थ के लिए मदद,गरीब बेटियों की शादियां,पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने दूर दराज से आए परीक्षार्थियों को हर संभव मदद पहुंचाया जा रहा है साथ ही साथ युवा वर्ग को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए रात भर पढ़ने,पढ़ाने की भी व्यवस्था की जा रही है संजय मौर्य एवम जगदीश मौर्य गप्पू सभासद ने बताया कि अबतक पुलिस भर्ती परीक्षा में हजारों लोगों ने भवन का लाभ उठाया है नेकी घर संस्था के संस्थापक लता सर्वेश ने बताया कि उक्त ट्रस्ट जौनपुर में सामाजिक सेवा के रूप में अग्रणी भूमिका निभा रहा है ऐसी मदद प्रत्येक जिलों के तमाम क्षेत्रों में भी होनी चाहिए क्योंकि मानव ही मानव के काम आएगा पशु नहीं।*

*आज मुख्य रूप से रमेश चंद्र,दूधनाथ, डी सी दादा,नरसिंह,उमेश चंद मौर्य,विक्रमादित्य एलआईसी,संतोष मुन्ना,अजय वकील,रोहित,अनीस मौर्य छोटू,शनि मौर्य विद्यार्थी,सुजीत बदलापुर,रमाशंकर मोखा,महेंद्र कुमार,चंदन विश्वकर्मा,सौरभ सिंह,सुभाष चौबे, डॉ आर एन प्रजापति,प्रवीण बिंद आदि लोगों ने सहयोग किया।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!