पड़ाव चंदौली
गेट का ताला तोड़कर जनरेटर चोरी पड़ाव । जलीलपुर चौकी क्षेत्र के बहादूरपुर गांव में अर्ध निर्मित मकान से चोर ने जेनरेटर चुरा लिया । इस बात की जानकारी पीड़ित ने डायल 112 पर देने के बाद स्थानीय चौकी पर तहरीर दी है । बताते चलें कि इस समय क्षेत्र में चोरों के आतंक से लोग दहशत में है। कानून और पुलिस का कोई डर या भय नहीं रह गया है। लगातार चोरिया हो रही है। पीड़ित के तहरीर पर पुलिस मौके पर जाती है इधर उधर ताक झाक करती है और उल्टा ही पीड़ित को फटकार लगाने के पश्चात ये मत करो वह मत करो ऐसे मत रहो अपना मशवरा देकर चली आती है। लगातार हो रहे चोरियो का खुलासा नहीं हुआ कि नाटी इमली शिवम नगर कॉलोनी चेतगंज जैतपुरा वाराणसी निवासी दिलजीत सिंह पुत्र बृजमोहन का बहादुरपुर गांव में अर्ध निर्मित मकान है जिसमें गेट का ताला तोड़कर चोर ने जनरेटर चुरा लिया। सुबह होने के पश्चात एक पड़ोसी ने गेट का ताला खुला होने पर मकान मालिक को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पीड़ित ने घर में हुवे चोरी की पुलिस चौकी जलीलपुर में तहरीर दिया ।