रिपोर्ट विकास तिवारी मिर्जापुर
थाना को0कटरा क्षेत्रान्तर्गत रॉबर्ट्सगंज तिराहे के पास बालु लदे ट्रक वाहन संख्या UP 63 T 2527 में राजेन्द्र कुमार विश्वकर्मा निवासी शिस्ठाखुर्द थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 38 वर्ष का शव होने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारीगण, थाना को0कटरा पुलिस, फोरेंसिक व डॉग स्कॉड टीम द्वारा मौके पर पहुँच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया । ट्रक मालिक द्वारा बताया गया कि मृतक ट्रक का ड्राइवर है जिसे 04 दिन पहले ही काम पर रखा गया था तथा ट्रक के परिचालक को भी 15 दिन पहले ही नौकरी पर रखा गया था, जो (ट्रक परिचालक) घटना के बाद से ही फरार चल रहा है । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा फरार परिचालक की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमों को लगाया गया है । पुलिस द्वारा मृतक का मोबाइल फोन व नगद धन राशि भी बरामद कर ली गयी है । थाना को0कटरा पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है ।
Very nice post and straight to the point.
I am not sure if this is really the best place to ask but do you
guys have any ideea where to employ some professional writers?
Thanks 🙂 Lista escape roomów