पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घायल होने की खबर टीएमसी ने दी है। माना जा रहा है कि उन्हें यह चोट गाड़ी के अंदर ही लगी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है
कोलकाता : टीएमसी प्रमुख को यह चोट कैसे लगी है, यह जानकारी अभी सामने नहीं आई है। लेकिन बताया जा रहा है कि यह चोट उन्हें शाम 6 से 7 बजे के दौरान लगी है। ममता के घायल होने की सूचना उनकी पार्टी टीएमसी ने ट्वीट करके दी है
ममता बनर्जी चुनावी सभा से वापस लौट रही थीं। इस दौरान यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके इलाज के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई। वहीं कुछ देर बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा।