RIPORT VIKASH TIWARI
मिर्जापुर क्षेत्र के अन्तर्गत मड़िहान सीएचसी का अधीक्षक पद विगत कई महीनों से खाली होने के कारण। अस्पताल अव्यवस्थित चल रहा था। परिसर में गंदगी अस्पताल में साफ सफाई की कमी , कर्मचारियों के द्बारा मनमानी ढंग से कार्य करना। जांचकर्ताओं की अनुपस्थिति। जांच एटीएम मशीन का काम न करना। एक्स-रे मशीन क ई महीनों से बंद होना। मरीजों को भी तमाम परेशानियों से सामना उठाते देख । जिला स्वास्थ्य विभाग के द्बारा एडीशनल सीएमओ डाक्टर मुकेश को मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अधीक्षक पदभार दे दिया गया। विगत दो दिनों से अधीक्षक पद ग्रहण करते ही डाक्टर मुकेश आकस्मिक निरीक्षण करने मड़िहान सीएचसी पहुंचे। अस्पताल का जायजा लिया स्टाफ नर्स व फोर्थ क्लास के कर्मचारियों से पूछताछ की । सफाई के लिए फटकार लगाई। जांचकर्ताओं के अनुपस्थिति पर वेतन काटने को भी कहा गया । नवागत अधीक्षक के सक्रियता देख कर्मचारियों में अफरातफरी मच गयी। यह देख उपस्थित मरीजों ने कहा अब अस्पताल सही ढंग से चलेगा। बता दें कि मड़िहान सीएचसी के अधीक्षक पद का कार्यभार कुछ दिन के लिए एसपी गुप्ता संभालें थे। कुछ परेशानियों के कारण गैरहाजिर चल रहें थे। अस्पताल में तमाम अवस्थाएं आ गई थी। डाक्टर महेंद्र चौधरी व एसपी गुप्ता, राधेश्याम, फार्मासिस्ट राजेश, अनन्त पांडेय व अन्य मौजूद रहे