RIPORT VIKASH TIWARI
मड़िहान मिर्जापुर क्षेत्र के अन्तर्गत बीएचयू के पास शुक्रवार के दोपहर को एक महिला वाइक से स्पीड ब्रेकर के पास उछल कर गिरकर घायल हो गयीं। जानकारी के अनुसार फुला देबी पत्नी राकेश मौर्य निवास गुलाल पुर वाइक से मड़िहान की तरफ आ रही थी । बीएचयू के पास ब्रेकर से उछल कर सड़क पर गिर कर घायल हो गयीं। मड़िहान के विश्वविद्यालय की सीएम वर्चुअल उद्घाटन के लिए कार्यक्षेत्र की द्बौरा करने आ रहीं डी एम प्रियंका रंजन ने अपने गाड़ी से मड़िहान सीएचसी भेजवाया। इलाज जारी है । महिला की हालत ठीक बताई जा रही है।