RIPORT VIKASH TIWARI
मड़िहान मिर्जापुर क्षेत्र के अन्तर्गत गुरुवार के दोपहर कुनबियामार जंगल में स्वचालित रेक्सा से गिरकर विकलांग व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार देवानंद पुत्र मंगरू उम्र 30 वर्ष कैनाल कोटवां के निवासी हैं। 50% से ज्यादा विकलांग है। योजना से स्वचालित रेक्सा पाया है।स्वचालित रेक्सा पाकर ये रेक्सा को सड़क से उपर थोड़ा हवा में उठाने की कोशिश कर रहा था। उठाने के कोशिश में स्वचालित रेक्सा कुनबियामार जंगल में सड़क पर पलट कर इन्हें भी घसीट दिया। बुरी तरह घायल होकर तड़पने लगा। राहगीरों के मदद 112 नम्बर पुलिस गाड़ी बुलाकर मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य पर भेजवाया गया। इलाज जारी है डाक्टरों ने बताया कि घायल ब्यक्ति नसें में धुत हैं। मरहम पट्टी करके कुछ देर बाद दवा दिया जायेगा।