*पालिका की बोर्ड बैठक में विकास कार्यों पर लगी मुहर,कई मुद्दे पर की गई चर्चा*
रिपोर्ट विकास तिवारी
मीरजापुर।नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी की अध्यक्षता में बुधवार की सुबह पालिका के प्रधान कार्यालय पर समस्त सभासदों,ईओ,पालिका के अधिकारियो की बैठक बुलाई गई।इस बैठक में अपना दल के जिलाध्यक्ष रामलौटन बिंद ने भी शिरकत की।बता दे पालिका को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस बोर्ड बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।इसके साथ नगर में पानी की समस्या को जड़ से खत्म करने और घर-घर तक शुद्ध पानी पहुंचने को लेकर भी चर्चा की गई।वार्डो में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर भी सभासदों ने अपनी बात रखी।नगर में आवासीय मकानों पर 1.40 रूपया वर्ग फुट के हिसाब से लग रहे कर को कम करने के लिए भी सभी सभासदों ने एकमत होकर मुहर लगाई।सदन की सहमति के बाद अब एक रूपया वर्ग फुट कर दिया गया है।जिससे आम जनता को राहत मिलेगी।नगर के विभिन्न वार्डो में सड़क एवं गली निर्माण,पार्क का सुंदरीकरण सहित अन्य विकास कार्यों के लिए 15वे वित्त से कार्य कराया जायेगा।इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा की नगर को विकास की तरफ अग्रेषित करने एवं पालिका को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया है।सदन ने आवासीय मकानों पर लग रहे कर को कम करने का भी निर्णय लिया है।जिससे आम जनमानस को टैक्स में राहत मिलेगी।15वे वित्त से नगर के विभिन्न वार्डो में विकास कार्यों भी कराया जायेगा।सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सदन में चर्चा की गई है।बुंदेलखण्डी और नगर के ओलियर घाट पर अतिक्रमण हटवाने के लिए सभासद ने मांग की है।जल्द ही अभियान चलाकर इस अतिक्रमण को हटवाया जायेगा।