जगतगुरू राम भद्राचार्य पर मौर्य के विवादास्पद बयान पर भड़की हिन्दू महासभा . डॉ गीता रानी।

अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने अस्पताल में अपना उपचार करवा रहे जगतगुरू राम भद्राचार्य पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य की विवादास्पद टिप्पणी की कड़ी आलोचना करते हुए उन्हे विधर्मी घोषित किया । उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और उसके नेता हिन्दू विरोधी शक्तियों और जेहादियों के इशारे पर निरंतर सनातन धर्म , सनातन संस्कृति और हिन्दू देवी देवताओं के साथ धर्माचार्यों के विरुद्ध विष वमन कर रहे हैं । हिन्दू महासभा इसे किसी भी कीमत पर सहज नहीं करेगी । हिन्दू महिला सभा की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष डॉक्टर गीता रानी ने स्वामी प्रसाद मौर्य को बहुसंख्यक समाज और उसके आराध्य देवी देवताओं और धार्मिक ग्रंथों का बार बार अपमान करने पर देश द्रोही घोषित करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की । उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य मानसिक संतुलन खो चुके है और ऐसे मनोरोगी सभ्य समाज के लिए बेहद खतरनाक होते हैं ।
राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने बताया कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने जगतगुरू राम भद्राचार्य के अस्पताल में उपचार करवाने पर अभद्र टिप्पणी करते हुए एक बौद्ध कार्यक्रम में कहा था कि रामभद्र आचार्य को अस्पताल में नही राम मंदिर में जाना चाहिए था । वो वहां पर ठीक हो जाते । बी एन तिवारी ने कहा कि सनातन के विरुद्ध मौर्य का विषवमन समाज में असंतोष और अराजकता का निर्माण कर रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!