बार-बार समय निर्धारित के उपरान्त भी कार्य पूर्ण न होने पर व्यक्त की नाराजगी

RIPORT VIKASH TIWARI

ण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी0 ने आज आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डल के तीनो जनपदो के निर्माणाधीन कार्यदायी एजेेेसियों एवं सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर मा0 मुख्यमंत्री अनुश्रवण प्रणाली के अन्तर्गत 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा कर प्रगति की जानकारी ली। समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने वन संरक्षक एवं सम्बन्धित प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि कतिपय परियोजनाए वन विभाग के द्वारा एन0ओ0सी0 जारी न होने के कारण विलम्ब हो रहे है अतः वन विभाग के अधिकारी एन0ओ0सी0 जारी करने में सम्बन्धित विभाग के परियोजनाओं का सहयोग करे ताकि परियोजनाओं में गति प्रदान की जा सकें। उन्होने सम्बन्धित विभाग व कार्यदायी एजेंसियों के अधिकारियों को भी निर्देशित करते हुये कहा कि वे एन0ओ0सी0 प्राप्त करने के लिये समस्त औपचारिकताए पूर्ण कराते हुये वन विभाग के सम्न्वय स्थापित कर एन0ओ0सी0 प्राप्त करना सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त ने कहा कि कतिपय कार्यदायी एजेंसियों के द्वारा परियोजना पूर्ण करने की तिथि व्यतीत होने के बाद भी बार-बार समय देने के उपरान्त कार्य पूर्ण नही किया जा रहा है ऐसे अधिकारी अपने कार्य प्रणाली में सुधार लाते हुये निर्माणाधीन परियोजनाओं के कार्य में तेजी लाये अन्यथा उनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। मण्डलायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि कार्यदायी एजेंसियों के अधिकारियों को फरवरी माह तक कार्य प्रोगे्रस के आधार पर ही उन्हे गोपनीय प्रविष्टि प्रदान की जायेगी अन्यथा कार्य प्रोग्रेस न होने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु संस्तुति की जायेगी।
जनपद सोनभद्र में कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम तापीय परियोजना अनपरा में निर्माणाधीन परियोजना की समीक्षा के दौरान सी0जी0एम0 तापीय परियेाजना सोनभद्र के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण की मांग करते हुये हिदायत दी गयी कि अगली बैठक में पूर्ण सूचना के साथ उपस्थित हो इसके पूर्व जिलाधिकारी सोनभद्र स्वंय परियोजना में निर्माणाधीन कार्यो का निरीक्षण व समीक्षा करें। जनपद सोनभद्र में निर्माणाधीन परियोजना नगवा एवं घोरावल कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निर्माण के धीमी प्रगति पर कार्यदायी संस्था आवास विकास के प्रोजेक्ट मैंनेजर को प्रतिकूल प्रविष्टि तथा जनपद सोनभद्र में 2016 से निर्माणाधीन सेतु/पुल अभी तक पूर्ण न होने पर प्रोजेक्ट मैनेजर सेतु निगम को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया।
राजकीय निर्माण निगम सोनभद्र के द्वारा निर्माणाधीन धनौरा मंे गोदाम निर्माण एवं 48वीं आई0आर0 वाहिनी सोनभद्र के 300 व्यक्तिों रहने बहुउद्देशीय का निर्माण तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चतरा, ककराही, मुर्तिया एवं चोपन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। सोनभद्र में वृहद गौ संरक्षण केन्द्र रजखण्ड़ एवं ग्राम मलदेवा में कैलाशकुंज मन्दिर निर्माण, सोन नदी घोरावल-सिलपनी-कोडारी मार्ग पर कोलिया घाट सेतु निर्माण सहित ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के द्वारा सड़क निर्माण, जल निगम, यू0पी0 स्टेट कांट्रक्शन, पी0एम0जी0एस0वाई, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागांे द्वारा कराये जा रहे कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा की गयी।
इसी प्रकार जनपद मीरजापुर में सी0एण्ड0डी0एस0 यूनिट के द्वारा निर्माणाधीन आई0टी0 इंजीनियरिंग कालेज, राजकीय महाविद्यालय मझवा विधानसभा, 67 नग आरोग्य केन्द्र, पुलिस लाइन मीरजापुर में 200 व्यक्तियो की क्षमता का बैरक, आई0टी0आई0 छानबे तथा यू0पी0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन के द्वारा निर्माणाधीन पी0ए0सी0 मीरजापुर में टाइप ए व बी आवासीय भवन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुड़पेली, मीरजापुर में 50 सैय्या आयुष चिकित्सालय तथा पैक फेड के द्वारा निर्माणाधीन समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय पटेहरा कला, 50 सैय्या फील्ड हारिस्पटल चुनार, मीरजापुर में छात्रावास भवन निर्माण, वृहद गौशाला संरक्षण केन्द्र अहरौरा, राजकीय पालीटेक्निक मीरजापुर के भवनो के 60 सीटेड पुरूष छात्रावास, निर्माण खण्ड प्रयागराज एवं उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद प्रयागराज के निर्माणाधीन राजकीय सम्प्रेक्षण गृह परसिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बंजारी कला, तहसील मड़िहान में कस्तूरबा गांधी विद्यालय के परिसर में एकेडमिक ब्लाक का निर्माण, भैरो प्रसाद जायसवाल द्वारा वसीयत भूमि पर 50 सैय्या बहुखण्डीय चिकित्सालय आदि पर बिन्दुवार समीक्षा की गयी। उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा राजकीय मेडिकल कालेज, ड्रग वेयर हाउस, राजकीय पालीटेक्निक राजगढ़ आदि कार्यो की समीक्षा करते हुये सभी कार्यदायी संस्थाओं को मण्डलायुक्त ने निर्देशित करते हुये कहा कि नये स्वीकृत कार्य जिसमें टेण्डर प्रकिया आदि पूर्ण कर ली गयी है उसे एक सप्ताह के अन्दर प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करायें। मण्डलायुक्त द्वारा जनपद भदोही में निर्माणाधीन सभी परियोजनाओं की भी बिन्दुवार समीक्षा की गयी तथा समय स पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर विशाल कुमार, सोनभद्र सौरभ गंगवार, भदोही यशवंत कुमार सिंह, अपर आयुक्त प्रशासन अभय कुमार पाण्डेय, वन संरक्षक, सहित सभी विभागो के अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!