चंदौली
बताते चलें कि चकिया विधानसभा अंतर्गत ग्राम सभा गायघाट में स्थित पुलिया से सटा सड़क तेज बारिष की वजह से बुरी तरह ध्वस्त हो गया है जो अलीपुर भगड़ा,गायघाट से होते हुए गनेशपुर सहित दर्जनों गावों को जोड़ने वाला मुख्य पुलिया है।
जिसके ध्वस्त हो जाने की वजह से स्कूल जाने वाले बच्चों के साथ राहगीरों को भी भारी संकट का सामना करना पड़ रहा था,जिसकी मरम्मत के लिए आदर्श इंग्लिश स्कूल के प्रधानाचार्य मिथलेश कुमार मौर्य ने जन अधिकार पार्टी के चकिया विधानसभा प्रभारी प्रमोद कुमार मौर्य जी से निर्माण कराने का निवेदन किया उन्होंने तत्काल क्षतिग्रस्त पुलिया के निरक्षण कर विधानसभा उपाध्यक्ष रमेश पासवान जी को क्षतिग्रस्त पुलिया के निर्माण कराने का आदेश दिया,जिला महासचिव शुभम कुमार बिंद की अगुवाई में तुरंत जेसीबी और 2 ट्रैक्टर बुलवाकर लगभग 20 ट्रैक्टर मिट्टी व बजरी गिराकर ध्वस्त पुलिया की बारिश से बहे सड़क पर फैलाकर रास्ते को अवगत के लिए सुचारू करा दिया गया, ग्रामीणों व राहगिरों ने जन अधिकार पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की इस नेक काम के लिए भूरी-भूरी प्रसंसा की।



जन मानस को संदेश-
चकिया विधानसभा प्रभारी प्रमोद कुमार मौर्य जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूरे चकिया के किसी भी गाँव/मोहल्ले में किसी भी प्रकार की कोई समस्या को तो हमें बताएं जन अधिकार पार्टी जनता की समस्या को सुलझाने के लिए कटिबद्ध है।
मौके पर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता सतीश कुमार,अनिल कुमार मौर्य सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
