महमूरगंज में लुट के करने वाले दो अभियुक्तों को सिगरा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

महमूरगंज में लुट के करने वाले दो अभियुक्तों को सिगरा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

रिपोर्ट पवन जायसवाल

महमूरगंज में लुट के करने वाले दो अभियुक्तों को सिगरा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार वाराणसी सिगरा थाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0स0-0299/2025 धारा 309(6),317(2) बी०एन०एस० से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1 राजकुमार चन्द्रवंशी निवासी महमूरगंज 02 प्रिंस वर्मा निवासी भिखेपुर थाना शादियाबाद गाजीपुर हालपता बडी गैबी, वीडीए कालोनी ताडवीर बाबा मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है घटना आवेदक द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि गली नंबर 6 लैंडमार्क होटल के आगे अचानक सामने से आ रहे ट्रैक्टर से एक्सीडेंट हो गया जिससे मै घायल हो गिर पड़ा और मेरे दाहिने हाथ में गंभीर चोट लग गई तभी दो युवक जिनकी उम्र 22 से 26 वर्ष के बीच रही होगी मेरी मदद करने के बहाने मेरे पास आए क्योंकि मैं स्कूटी चलाने में असमर्थ था उन दोनों ने मुझे बीच में बैठाया और महमूरगंज आकाशवाणी वाले रोड पर ले आए और आरबीएल बैंक के सामने मुझे घूसे से वार करने लगे और मेरे गले में पड़ी 30 ग्राम की सोने की 2 चेन जिसकी कीमत लगभग 3 लाख 50 हजार रुपए थी लूट कर आकाशवाणी की तरफ भागे मैं घायल अवस्था में उनका पीछा नहीं कर पाया। जिसके सम्बन्ध में थाना सिगरा पर मुकदमा दर्ज किया गया है लैंडमार्क होटल के आगे एक व्यक्ति स्कूटी से गिरा हुआ मिला जिसके हाथ में चोट लगी थी और खून बह रहा था मदद के लिए चिल्ला रहा था उसकी आवाज को सुनकर हम दोनों लोग वहां पर पहुँचे तो वह गैलेक्सी हास्पिटल जाने के लिए कहने लगा हम दोनों लोग उसके स्कूटी पर उसको बीच में बैठाकर गैलेक्सी हास्पिटल के तरफ चल दिये कुछ दूर जाने पर हम लोगों को उसके गले में पहने हुए 02 अदद चैन दिखी जिससे हम लोगों की भावना छीनने की हो गयी फिर हम लोगो ने गाड़ी को बगल में लगाकर उससे चैन छीनने का प्रयास करने लगे अन्तत हम लोगों ने लड़ाई झगडा के बीच उसकी चैन लूट के भाग गये। हम लोग चैन बेचने के फिराक में आज रेलवे कालोनी अमूल डेयरी के पास आये थे कि आप लोगों ने हम लोगों को पकड लिया गया गिरफ्तार कार्य करने वाली पुलिस टीम संजय कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा उ0नि0 मनोज कुमार चौहान उ0नि0 रोहित तिवारी म0उ0नि0 प्रीती कुमारी हे0का0 संजय चौधरी हे0का0 विनोद कुमार यादव कां0 पंकज यादव कां आशीष गिरि मौजूद रहे

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!