मिर्जापुर। मां विंध्यवासिनी धाम में महाकुंभ मेले के दौरान की गई व्यवस्था का परिणाम नवरात्र के पहले दिन सार्थक रूप में दिखाई पड़ा।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

◆मुख्यमंत्री के निर्देशों के चलते नवरात्र मेले का इंतजाम अव्वल : नगर विधायक श्री रत्नाकर मिश्र

रिपोर्ट विकास तिवारी

◆फॉगिंग की जगह एंटीलारवा का छिड़काव किया गया : नपाध्यक्ष श्री श्यामसुंदर केसरी◆प्रशासन के टॉप लेविल अधिकारी सक्रिय◆वासन्तिक नवरात्र के प्रथम दिन को फर्स्ट डिवीजन मार्क्स दिया जा रहा।-मिर्जापुर। मां विंध्यवासिनी धाम में महाकुंभ मेले के दौरान की गई व्यवस्था का परिणाम नवरात्र के पहले दिन सार्थक रूप में दिखाई पड़ा। भारी भीड़ के बावजूद मां का दर्शन सुचारु रूप से होते देखा गया।◆नगर विधायक का दावा : नगर विधायक श्री रत्नाकर मिश्र ने दावा किया कि नवरात्र के पहले दिन महाष्टमी में होने वाली भीड़ की तरह श्रद्धालुओं की भीड़ रही। श्री मिश्र के अनुसार पहले दिन 5 लाख लोगों ने मां के धाम में हाजिरी लगाई लेकिन कोई धक्का-मुक्की की स्थिति नहीं रही। श्री मिश्र ने बताया कि चूंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश है कि पल भर के लिए बिजली कटौती न हो लिहाज़ा निर्बाध गति से बिजली आपूर्ति जारी है। पूर्व के अवसरों पर मेले में फॉगिंग न होने के बावजूद नगर विधायक ने कहा कि मच्छरों का प्रकोप नहीं है।◆नपाध्यक्ष श्री श्याम सुंदर केसरी ने कहा कि फॉगिंग की जगह एंटीलारवा का छिड़काव किया गया है, क्योंकि फॉगिंग होने के 5-6 घण्टों के बाद मच्छर पुनः सक्रिय हो जाते हैं जबकि एंटीलारवा से मच्छर पनपने नहीं पाते। श्री केसरी ने कहा कि 3 नए वाटर कूलर लगाने के क्रम पहले दिन एक वाटर कूलर लगा दिया गया है। घाटों पर सफाई एवं चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था की गई है।◆अधिकारियों की सक्रियता : महाकुंभ के दौरान टॉप लेविल तक के अधिकारी अपने पद की उच्चता को न देखकर जमीन पर उतर आए थे, जिसका लाभ नवरात्र में मिल रहा है। महाकुंभ के दौरान कमिश्नर श्री बी के त्रिपाठी, आईजी श्री आरपी सिंह, डीएम श्रीमती प्रियंका निरंजन, एसपी सोमेन बर्मा, अपर आयुक्त डॉ विश्राम, एडीएम शिवप्रताप शुक्ल, सिटी मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय एएसपी नितेश सिंह, सीओ विवेक जावला, अमर बहादुर सिंह आदि अधिकारियों की मेहनत का सुफल दिखाई पड़ रहा है। इस बार भी वैसी ही सक्रियता है। इसके लिए एक दिन पहले शेम्फोर्ड स्कूल में अधिकारियों ने उत्तम व्यवस्था की पूरी प्लानिंग बना ली है।इस प्रकार नवरात्र के पहले दिन को फर्स्ट डिवीजन मार्क्स दिया जा रहा है।-◆सलिल पाण्डेय, मिर्जापुर

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!