वीर राणा सांगा के प्रति समाजवादी पार्टी के सांसद की अभद्र टिप्पणी अस्वीकार्य

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

उनकी सदस्यता समाप्त करने की मांग के साथ सवर्ण आर्मी संग अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ने दिया ज्ञापन

रिपोर्ट विकाश तिवारी

मीरजापुर

समाजवादी पार्टी के सांसद राम जी लाल सुमन के द्वारा मेवाड़ के राजा राणा सांगा के ऊपर की गई टिप्पणी के विरोध में आज सवर्ण आर्मी और अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ने संयुक्त रूप से महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अनुपस्थिति में अतिरिक्त जिलाधिकारी हेमंत मिश्र ने ज्ञापन लिया। ज्ञापन देते समय सवर्ण आर्मी के जिलाध्यक्ष मुकेश पांडेय ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सांसद ने हमारे वीर महापुरुष के खिलाफ जो अभद्र टिप्पणी की है वो अस्वीकार्य है और यदि उनके खिलाफ कार्रवाई नही होती है तो सवर्ण आर्मी राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद दुबे ने कहा कि किसी भी राजनैतिक व्यक्ति को हमारे महापुरुषों का अनादर करने का कोई अधिकार नही है। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के प्रदेश महासचिव सूर्य प्रकाश शुक्ल ने कहा किसी भी जाति के महापुरुष के प्रति राजनैतिक दुर्भावना के साथ अभद्र टिप्पणी नही होनी चाहिए। सवर्ण आर्मी के जिला संयोजक आशुतोष दत्त पांडेय ने कहा कि जातिगत आधार पर महापुरुषों का अपमान बिल्कुल नही करना चाहिए।
ज्ञापन देने आए अन्य वक्ताओं ने भी सपा सांसद राम जी लाल सुमन के अभद्र टिप्पणी पर आक्रोश जताया।
ज्ञापन देते समय सवर्ण आर्मी के जिलाध्यक्ष मुकेश पांडेय, जिला संयोजक आशुतोष दत्त पांडेय, अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के प्रांतीय महासचिव सूर्य प्रकाश शुक्ल, जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद दुबे सहित शिव कुमार शुक्ल, कृष्णकांत मिश्र, नीरेश शुक्ल, शिव कुमार श्रीवास्तव, देवेन्द्र कुमार तिवारी, सीमा सिंह, प्रकाश दुबे, गुड्डू सिंह, आनन्द दुबे, विनय पांडेय, पवन पांडेय, आशीष तिवारी भी उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!