जौनपुर में पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद युवक पहुंच गया थाने, पुलिस से बोला बीवी को हमने मारा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

जौनपुर में एक शख्स अपनी बीबी की हत्या कर थाने पहुंच गया और पुलिस के सामने गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जौनपुरः जौनपुर के लाइनबाजार थाना क्षेत्र के मियांपुर मोहल्ले में किराये के मकान में रह रहे एक युवक ने अपनी पत्नी का तकिया से मुंह दबाकर हत्या कर दिया। इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद वह थाने पहुंचकर अपना जुर्म करते हुए सरेंडर कर दिया। यह खबर मिलते ही पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गयी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक ने थाने में किया सरेंडर

मिली जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जिले के कुण्डा निवासी आलोक सिंह पत्नी अल्का सिंह और एक सात वर्षीय पुत्र के साथ मियांपुर मोहल्ले में किराए के मकान में बीते छह मार्च से किराये पर रहता था। कल शाम को आलोक बीबी बच्चे के साथ होली के लिए बाजार से मार्केटिंग किया था। रात में सब कुछ सामान्य था लेकिन तड़के सुबह (भोर) में उसने पत्नी की हत्या करके बेटे के साथ निकल गया। दोपहर में वह लाइनबाजार थाने पर जाकर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए सरेंडर कर दिया। युवक ने पुलिस से कहा कि वह अपनी पत्नी की हत्या करके आया है। 

पत्नी को प्रताड़ित करता था युवक

थानाध्यक्ष सतीश सिंह अपनी टीम के साथ उसके कमरे का ताला तोड़कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अल्का सिंह का माइका बरसठी थाना क्षेत्र के कारो गांव में है। सूचना मिलते ही उसकी मां पुष्पा सिंह मौके पर पहुंच गयी। उन्होने बताया कि शादी के बाद से ही आलोक मेरे बेटी को मारता पीटता और प्रताड़ित करता था। 

इस वजह से मारा पत्नी को

वहीं सीओ आयुष श्रीवास्तव ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मियापुर (शेखपुर )में किराए पर रह रहे आलोक सिंह ने गला दबा कर अपनी पत्नी अल्का सिंह की हत्या कर दिया है। सीओ ने बताया कि पूछताछ में आलोक सिंह ने बताया कि पत्नी का किसी से अन्य  मर्द से अफेयर था। इसी को लेकर आलोक सिंह का पत्नी से विवाद हुआ और बाद में गला दबाकर हत्या कर दिया।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!