​गो-तस्करी रैकेट पर पुलिस का शिकंजा: अहरौरा में एनकाउंटर के बाद कुख्यात अपराधी संदीप उर्फ मुन्ना राय धराया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जंगल में एनकाउंटर! मीरजापुर पुलिस ने गो-तस्कर को गोली मारकर दबोचा, अवैध हथियार बरामद

रिपोर्ट विकास तिवारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, श्री सोमेन बर्मा के निर्देश पर, जनपद में अपराध और गो-तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत, थाना अहरौरा पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है।​घटना: 13.12.2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना अहरौरा पुलिस ने बैजू बाबा तपस्थली के रास्ते, भल्दरिया जंगल क्षेत्र में, संदीप उर्फ मुन्ना राय नामक गो-तस्कर को रोका।

​मुठभेड़: अपराधी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर गोली चलाई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अपराधी के बाएं पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। उसके 02 साथी भागने में सफल रहे।​गिरफ्तार अपराधी:​संदीप उर्फ मुन्ना राय (उम्र करीब 37 वर्ष)​पता: मूलतः चैनपुर, कैमूर, भभुआ, बिहार का निवासी

।​बरामदगी:​21 राशि गोवंश (वध हेतु ले जाए जा रहे थे)​01 अदद अवैध बन्दूक 12 बोर​03 जिन्दा और 02 खोखा कारतूस 12 बोर​स्थिति: घायल अपराधी को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया, जहां उसकी स्थिति सामान्य है।​अपराधिक इतिहास: गिरफ्तार अपराधी पर थाना अहरौरा और थाना नौदढ़ (चंदौली) में गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम और गैंगेस्टर एक्ट सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।​इस संबंध में थाना अहरौरा पर अभियोग पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

और पढ़ें

चंदौली में बेकाबू हुआ अपराध: हत्या, लूट और दुष्कर्म की घटनाओं से दहला जनपद! आखिर कौन है जिम्मेदार?
error: Content is protected !!