श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अवनीश सिंह मझवा विधानसभा युवा अध्यक्ष व शांति प्रकाश सिंह सचिव नियुक्त

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट विकास तिवारी

मीरजापुर । श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के विस्तार के क्रम में जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह गहरवार ने अवनीश कुमार सिंह को मझवा विधानसभा युवा अध्यक्ष व शांति प्रकाश सिंह युवा सचिव नियुक्त किया है। इन दोनों नौजवानों को उनके क्षेत्र में जिम्मेदारी दी गई हैं। तीनों पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र देकर एवं सभी को मिठाई खिलाकर सेना में उनका स्वागत किया गया । और उनसे उम्मीद की गई की संस्था में जुड़कर मानव सेवा, समाज सेवा के लिए महिला उत्पीड़न व समाज में व्याप्त कुरीतियों के लिए आगे आए और समाज के हर तबके के लिए संघर्ष के लिए अपनी सेवा के साथ तत्पर रहे। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के सभी पदाधिकारियो ने नए पदाधिकारियो को बधाई और शुभकामना दी है। साथ ही आशा व्यक्त की है की श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का विस्तार करने में पदाधिकारी हमारे सहयोग में खड़े रहेंगे। मौके पर उपस्थित रहने वालों में जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह गहरवार पूर्वांचल सचिव अभिषेक सिंह धवल ,जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह राणा, जिला उपाध्यक्ष इंस्पेक्टर सिंह शिवम, नगर अध्यक्ष युवराज सिंह युवा जिला अध्यक्ष ऋषि कुमार सिंह प्रांजल, शाश्वत सिंह सहित श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना सभी पदाधिकारी ने बधाई दी।

और पढ़ें

चंदौली में बेकाबू हुआ अपराध: हत्या, लूट और दुष्कर्म की घटनाओं से दहला जनपद! आखिर कौन है जिम्मेदार?
error: Content is protected !!