‘त्रिनेत्र’ की आँखें बंद! पड़ाव चौराहे के 8 CCTV कैमरों में कनेक्शन नहीं, अपराधियों की मौज
पड़ाव चौराहे पर सुरक्षा राम भरोसे: ‘ऑपरेशन त्रिनेत्र’ के 8 CCTV कैमरे शोपीस बने, बिजली कनेक्शन न होने से बेकार
चंदौली: ज़िले के महत्वपूर्ण पड़ाव चौराहे पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से भगवान भरोसे चल रही है। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि पुलिस प्रशासन की महत्वाकांक्षी योजना ‘ऑपरेशन त्रिनेत्र’ के तहत जो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, वे इस समय बस ‘शोपीस’ बनकर रह गए हैं।खबर के मुताबिक, पड़ाव चौराहे पर कुल 8 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, जिनका मकसद अपराधियों पर नज़र रखना और ट्रैफिक को नियंत्रित करना था। लेकिन ये सभी 8 कैमरे इस समय बंद पड़े हैं।मुख्य समस्या: बिजली का कनेक्शनइन कैमरों के बंद होने की मुख्य वजह यह है कि पुलिस विभाग ने इन्हें तो लगवा दिया, लेकिन उनमें बिजली का कनेक्शन ही नहीं करवाया। बिना बिजली के ये कैमरे कोई भी फुटेज रिकॉर्ड नहीं कर पा रहे हैं।सुरक्षा पर बड़ा खतरापड़ाव चौराहा एक व्यस्त और संवेदनशील इलाका है। ऐसे में 8 कैमरों का निष्क्रिय होना सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा है। यदि कोई चोरी, लूट या सड़क दुर्घटना होती है, तो इन कैमरों के बंद होने से पुलिस के पास कोई सबूत नहीं होगा और अपराधियों को पकड़ना बहुत मुश्किल हो जाएगा।प्रशासन पर सवालस्थानीय लोगों और खबर में प्रशासन की कार्यशैली पर कड़े सवाल उठाए गए हैं। लोगों का कहना है कि जब सरकार सुरक्षा के लिए इतने बड़े अभियान चला रही है, तो अधिकारियों की लापरवाही से ये कैमरे धूल फाँक रहे हैं। यह सवाल उठाया जा रहा है कि कोतवाल और ज़िले के कप्तान साहब इस गंभीर चूक पर ध्यान कब देंगे और कब इन कैमरों में बिजली का कनेक्शन करवाकर इन्हें चालू करवाएंगे, ताकि जनता खुद को सुरक्षित महसूस कर सके।
