बरसात में गिरा गरीब का घर*l मदद को आगे आया “नेकी घर”

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

जौनपुर!

सूईथाकला ब्लॉक अंतर्गत लालापुर गांव में बरसात की वजह से गरीब परिवार का मिट्टी का घर गिर जाने की वजह से मवेशी सहित खुले आसमान के नीचे रहने को विवश परिवार की मदद करने नेकी घर टीम द्वारा आवश्यक सामग्री सहित आर्थिक मदद पहुंचाया गया।।* *प्राप्त जानकारी अनुसार सूईथाकला ब्लॉक अंतर्गत लालापुर गांव में अयोध्या यादव का मिट्टी का कच्चा मकान था जिसमें चार मवेशी सहित खुद अयोध्या एवं उनकी बेटी जीवन यापन करते थे विगत दिनों भारी बरसात के दौरान घर गिर गया जिसमें एक मवेशी की दबकर मौत हो गई अयोध्या एवं उनकी बेटी किसी तरह बच सकें इस बाबत टीम के माध्यम से जानकारी मिलने पर नेकी घर संस्था द्वारा मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिल आवश्यक सामग्री सहित आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया एवं जरूरत मंद परिवार को शासन द्वारा हर संभव मदद दिलाने को कहा गया।* *नेकी घर टीम के सहयोगी मनजीत गुप्ता एवं उपाध्यक्ष डॉ आर एन प्रजापति ने बताया कि दैवीय आपदा के अंतर्गत क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा मौके का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री आवास हेतु रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जल्द ही पीड़ित परिवार को आवास उपलब्ध कराया जाएगा, ग्राम पंचायत सचिव/प्रधान से बात किया गया है जल्द ही जरूरी कागजात उपलब्ध कराकर बुजुर्ग अयोध्या का पेंशन जारी कराया जाएगा।मौके पर उपस्थित प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि दैवीय आपदा से पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जा रही है पीड़ित ने बताया कि अब तक किसी भी उच्च जन प्रतिनिधि द्वारा संवेदना व्यक्त नहीं की गई जबकि चुनाव के दौरान हर कोई बार बार घर के चक्कर काटते रहते हैं,आज नेकी घर टीम में डॉ सर्वेश कुमार,धीरज,अजय कुमार,शिवपूजन,ग्राम पंचायत सचिव मो शाहिद,आशू प्रजापति,मुन्ना प्रधान,जितेंद्र शर्मा आदि लोगों ने सहयोग प्रदान किया।*

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!