विश्वकर्मा पूजा पर सार्वजनिक अवकाश हेतु ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा ने कराया सामूहिक मुंडन, जताया आक्रोश..
वाराणसी: ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के तत्वावधान में विश्वकर्मा पूजा पर्व 17 सितंबर पर सार्वजनिक अवकाश हेतु चलाए जा रहे आंदोलन के क्रम में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज गंगा तट पर स्थित नमो घाट के सामने भगवान अवधूत राम घाट पर ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में महासभा के प्रमुख पदाधिकारियों सहित समाज के अनेक लोगों ने सामूहिक मुंडन कराकर सरकार के प्रति नाराजगी और आक्रोश व्यक्त करते हुए विश्वकर्मा पूजा का अवकाश होने तक संघर्ष करने का संकल्प किया।


इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देशभर में कल- कारखानों और मशीनरी कं काम से जुड़े सभी जाति, वर्ग, धर्म और समुदाय के लोग बिना किसी भेदभाव के 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा की पूजा पूरी निष्ठा, आस्था और उल्लास के साथ अनुष्ठान पूर्वक करते है। विश्वकर्मा पूजा का पर्व विश्वकर्मा समाज की सामाजिक पहचान, आस्था, अस्तित्व और गौरव का प्रतीक पर्व है।
