अवैध रूप से जुआ खेलने वाले 06 जुआरी को रोहनिया पुलिस ने किया गिरफ्तार मौके से कुल….
रिपोर्ट पवन जायसवाल
वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल द्वारा दिए गए निर्देश ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत जुआ खेलने वालों के उपर लगा तार अभियान चलाया जा रहा है वहीं रोहनिया पुलिस के कुशल नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर ग्राम करनाडांडी ताल के पास से जुआ खेल रहे कुल 06 अभियुक्तगण 01- भोला प्रसाद निवासी ढोलापुर 02 ब्रिजेश कुमार निवासी कन्नाडांडी 03- दूधनाथ पटेल निवासी ढोलापुर थाना राजातालाब 04- सुभाष निवासी ढोलापुर 05- विकास कुमार निवासी करनाडांडी थाना रोहनिया 06 रामराज पुत्र लालमन निवासी करनाडाडी को गिरफ्तार किया गया। मौके से कुल 52 अदद ताश के पत्ते, 8400/- रु0 मालफड़ व 1280/- रु0 जामा तलाशी से बरामद हुए। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-0260/2025 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधि० पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है गिरफ्तारी करने वाली पलिस रोहनिया थाना प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह, उ०नि० धर्मेन्द्र राजपूत, उ०नि० प्रमोद कुमार गुप्ता, उ०नि० धर्मचन्द्र, उ०नि० शैलेन्द्र कुमार, हे0का0 संतोष कुमार यादव, का० शीत कुमार वर्मा का० संदीप कन्नौजिया व का० सुनील कुमार मौजूद रहे
