🔹थाना मुगलसराय व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त कार्यवाही में जिम संचालक की हत्या में संलिप्त व फरार ₹ 50000-50000/- के पुरस्कार घोषित 02 अपराधी गिरफ्तार.🔹 गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल सहित भारी मात्रा में अवैध असलहा व कारतूस बरामद🔹इस घटना में संलिप्त अबतक कुल 11 अभियुक्तों को किया गया है गिरफ्तार.श्री पीयूष मोर्डिया अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी महोदय, श्री वैभव कृष्ण पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी महोदय द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन में Aditya Langeh पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन व कृष्ण मुरारी शर्मा क्षेत्राधिकारी PDDU नगर के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 31.08.2025 को रात्रि में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगनराज सिंह मय हमराह व उपनिरीक्षक आशिष मिश्रा स्वाट/सर्विलास प्रभारी के साथ चकिया तिराहे पर मौजूदगी के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि जूलाई माह में हुयी जिम संचालक की हत्या में सम्मिलित अपराधी रोशन यादव व रोहित यादव रेलवे लाइन पकड़ कर पैदल मानसरोवर पोखरे की तरफ जा रहे है तथा उनके पास अवैध असलहा भी है जिससे वह दोनो कोई घटना कारित कर सकते है। मुखबीर की सूचना पर पोखरे व जीटीआर ब्रिज के पास घेराबंदी की गयी इसी दौरान रास्ते पर खड़े दो व्यक्ति जिनके कन्धे पर बैग टंगा हुआ था को समय 01:23 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।


गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान 1- रोशन यादव पुत्र रामनारायण यादव निवासी ग्राम नसीरपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर (उम्र 22 वर्ष) 2- रोहित यादव पुत्र भैयालाल यादव निवासी म0नं0 C-27/7 जगतगंज थाना चेतगंज जनपद वाराणसी (उम्र 26 वर्ष) के रूप में हुयी। दोनो के पास से 1-1 बैग बरामद किया गया। दोनो अभियुक्तों व बरामद बैग की तलाशी से 07 पिस्टल 32 बोर, 07 जिन्दा कारतूस 32 बोर, 03 देशी तमंचा 315 बोर, 03 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। अभियुक्त द्वारा बरामद पिस्टल से ही जिम संचालक की गोली मारकर हत्या की गई थी। *पूछताछ विवरण:-*गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि ग्राम धरना में जिम संचालक अरविन्द यादव के हुये मर्डर मे हम लोग बाकी अपराधियो के साथ हत्या में शामिल होकर गोली मारे थे और जब अरविन्द यादव की मृत्यु हो गयी उसके बाद हम लोग मौके से फरार हो गये थे तथा मामला शांत देखकर पूर्व की भांति असलहा खरीद-फरोख्त के लिए आये थे। विवेचना के क्रम में अभियुक्तों से कड़ाई से पुछताछ करने पर अभियुक्त रोहित यादव ने बताया कि मेरी रोशन यादव से दोस्ती काशी विद्यापीठ वाराणसी कालेज में कई वर्ष पहले छात्रासंघ के चुनाव में हुई थी। तब से मैं और रोशन यादव दोस्त हो गये थे तथा वर्ष 2022 में मैं एक ट्रक लूट व ट्रक के ड्राइवर व खलासी की हत्या के जुर्म मे चौकाघाट वाराणसी जेल मे बन्द था कि उसी जेल मे बृजेश यादव उर्फ बाबा यादव पुत्र बाबूलाल यादव निवासी ग्राम सिकटिया थाना अलीनगर जनपद चन्दौली से मेरी मुलाकात हुई। तब से हम दोनो बाहर आने पर भी एक दुसरे से मिलते जुलते रहे तथा अवैध असलहा तस्करी का कार्य करते थे। हत्या की घटना के दिन बृजेश यादव उर्फ बाबा यादव के कहने पर मै रोशन यादव को अपने साथ लेकर अरविन्द के घर जान से मारने की नियत से गया था वहा पर हम लोगो से बृजेश यादव के अलावा कल्लू यादव, रोहित यादव, काजू यादव अपने अन्य साथी के साथ मिले तथा सभी लोग अरविन्द यादव के घर पर गये अपने घर पर अरविन्द नही मिले तो सभी लोग उसके जिम पर गये जहा पर अरविन्द मिले थोड़ी देर वाद विवाद के बाद उसकी गोली मारकर हत्या करने के बाद हम सभी लोग अलग अलग बाहर भाग गये थे। अब उस घटना को हुये काफी दिन हो गया था तो हमे लगा कि अब सब शान्त हो गया है तो पुनः हम लोग आये थे। हम दोनो लोगो की तमाम लोगो से दुश्मनी है जिसके कारण हमेशा हम लोग अपने साथ पिस्टल रखते है तथा हम लोग पिस्टल खरीदने बेचने का काम भी करने लगे थे।*पूर्व की घटना-* दिनांक-21.07.2025 को थाना मुगलसराय क्षेत्रांतर्गत ग्राम धरना में अरविन्द यादव उर्फ बिन्दू यादव पुत्र राम चन्द्र यादव निवासी ग्राम धरना थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली (जिम संचालक एवं प्रापर्टी डीलर) उम्र 40 को बाइक सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मार दी गई थी। जिसे तत्काल ट्रामा सेंटर वाराणसी ले जाया गया जहां पर इलाज के दौरान अरविन्द यादव उर्फ बिन्दू की मृत्यु हो गई थी।उक्त घटना के सम्बन्ध में परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मुगलसराय पर .मु.अ.सं. 368/2025 धारा 103(1), 324(2), 352/3(5)/249/61(2)/45 BNS व 7 CLA ACT बनाम 1. श्याम सिंह यादव उर्फ कल्लू पुत्र सोमारू रामशास्त्री यादव, 2. ब्रिजेश यादव पुत्र बाबूलाल, 3. काजू यादव पुत्र बचाऊं यादव, 4. राजू यादव पुत्र बचाऊं यादव, 5. बाबा यादव उर्फ राम अवध यादव उर्फ घूरे पुत्र नत्थू यादव, 6. पंकज यादव पुत्र राम दुलार यादव, 7. रोहित यादव पुत्र बनारसी यादव, 8. ओम प्रकाश यादव पुत्र बैजनाथ यादव सभी निवासी ग्राम सिटिकिया, थाना अलीनगर, जनपद चंदौली के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था।*जिसमें कुल 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।**पंजीकृत अभियोग*1.मु.अ.सं. 368/2025 धारा 103(1), 324(2), 352/3(5)/249/61(2)/45 BNS व 7 CLA ACT थाना मुगलसराय चन्दौली।2 मुं.अ.सं. 430/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मुगलसराय चन्दौली।*आपराधिक इतिहास* *रोशन यादव पुत्र रामनारायण यादव निवासी ग्राम नसीरपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर उम्र करीब 22 वर्ष* i.मु0अ0स0-368/2025 धारा-3(5)/103(1)/324(2)/352 बीएनएस थाना मुगलसराय जनपद चन्दौलीii. मु0अ0स0-46/2024 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट व 111(3) बीएनएस थाना जीआरपी बलिया जनपद बलिया iii. मु0अ0स0-04/2020 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर*2.रोहित यादव पुत्र भैयालाल यादव निवासी म0नं0 C-27/7 जगतगंज थाना चेतगंज जनपद वाराणसी उम्र 26 वर्ष* i.मु0अ0स0-368/2025 धारा-3(5)/103(1)/324(2)/352 बीएनएस थाना मुगलसराय जनपद चन्दौलीii.मु0अ0सं0 -251/18 धारा 147/323/336/504 भादवि थाना चेतगंज वाराणसी iii. मु0अ0सं0 -187/22 धारा 402 भादवि थाना लालपुर/पाण्डेपुर वाराणसीiv. मु0अ0सं0 -305/22 धारा 3(1)उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना लालपुर/पाण्डेपुर वाराणसी *गिरफ्तार अभियुक्त*1- रोशन यादव पुत्र रामनारायण यादव निवासी ग्राम नसीरपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर (उम्र 22 वर्ष) 2- रोहित यादव पुत्र भैयालाल यादव निवासी म0नं0 C-27/7 जगतगंज थाना चेतगंज जनपद वाराणसी (उम्र 26 वर्ष)*बरामदगी*02 पिस्टल 32 बोर (हत्या में प्रयुक्त) 05 पिस्टल 32 बोर(कुल 07 पिस्टल 32 बोर) 07 जिन्दा कारतूस 32 बोर03 देशी तमंचा 315 बोर03 जिंदा कारतूस 315 बोर*पुलिस टीम*प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगनराज सिंहउपनिरीक्षक मनोज तिवारीउपनिरीक्षक अजय कुमारउपनिरीक्षक अभिषेक शुक्लाHC विवेकानंद बघेलHC मेंराज अहमदHC अतुल कुमार सिंह*स्वाट/सर्विलांस* उ0नि0 आशीष मिश्राहे0का0 अरविंद भारद्वाजहे0का0 राणा प्रताप सिंहहे0का0 रामानंद यादवहे0का0 बिजेंद्र कुमार सिंहहे0का0 आशुतोष सिंहहे0का0 प्रेम प्रकाश यादवहे0का0 मंटू सिंहका0 अजीत कुमार सिंहका0 गणेश तिवारीका0 मनोज कुमार यादवका0 मनीष कुमारका0 संदीप कुमार।
