UP : पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर रायबरेली में हमला, युवक ने माला पहनाकर मारा थप्पड़, दो हिरासत में……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

यूपी के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर बुधवार को रायबरेली में उस समय हमला हो गया जब वे कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए अपने काफिले के साथ सारस चौराहे पर रुके थे। इस दौरान एक युवक ने पहले उन्हें माला पहनाई और फिर अचानक थप्पड़ मारकर मौके से भागने की कोशिश की। हालांकि, स्वामी प्रसाद के समर्थकों ने दौड़ाकर युवक और उसके एक साथी को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया।पुलिस के मुताबिक स्वामी प्रसाद मौर्य फतेहपुर की ओर जा रहे थे। रायबरेली शहर के सारस चौराहे पर जब कार्यकर्ता उनका स्वागत कर रहे थे, तभी एक युवक माला लेकर पास आया और माला पहनाने के बहाने हाथ से वार कर दिया। घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने हमलावर को दबोच लिया। साथ में मौजूद एक और युवक को भी पकड़ा गया और दोनों की पिटाई की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाली और दोनों युवकों को हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया।पुलिस का कहना है कि दोनों युवकों की पहचान की जा रही है। तहरीर मिलने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। सीओ सदर अमित सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।फिलहाल, हमले के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य का काफिला फतेहपुर के लिए रवाना हो गया है। मालूम हो कि स्वामी प्रसाद मौर्य धर्म को लेकर अपने विवादित बयानों के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं। ऐसे बयानों को लेकर उन पर पहले भी हमला हो चुका है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!