रिपोर्ट पवन जायसवाल
वाराणसी में एक युवक को रेलवे पुलिस का फर्जी दरोगा बनकर लोगों पर धौंस जमाना भारी पड़ गया। सिगरा थाना पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए फर्जी आरपीएफ अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक के पास से कूटरचित पहचान पत्र और नकली पिस्टल बरामद की गई है मामला थाना सिगरा क्षेत्र के नेहरू मार्केट का है 5 अगस्त को सिगरा पुलिस टीम क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों और वांछित वारंटियों की चेकिंग कर रही थी तभी सूचना मिली कि एक युवक नेहरू मार्केट में पुलिस की वर्दी जैसा पहनावा धारण किए हुए है कमर पर होलिस्टर में पिस्टल लगाए हुए खुद को आरपीएफ का एसआई बता रहा है और दुकानदारों पर धौंस जमा रहा है सूचना मिलते ही सिगरा पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम अमृत रंजन पुत्र अशोक कुमार ओझा निवासी ग्राम बिहिया जनपद भोजपुर बिहार बताया उसने आरपीएफ CIB SI का एक पहचान पत्र भी दिखाया जिस पर इंडियन रेलवे का लोगो और उसकी फोटो लगी थी पहचान पत्र संदिग्ध लगने पर पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो युवक ने कबूल किया कि वह असली पुलिस वाला नहीं है बल्कि फर्जी आरपीएफ अधिकारी बनकर लोगों पर रौब जमाता है उसने यह भी बताया कि उसके पास लगी पिस्टल भी नकली है। उसने पुलिस को यह भी बताया कि फर्जीवाड़ा कर वह कई बार पुलिसकर्मी होने का फायदा उठा चुका है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक कूटरचित आरपीएफ का पहचान पत्र और नकली पिस्टल होलिस्टर सहित बरामद की है। मामले में थाना सिगरा में FIR संख्या 0277/2025 धारा 205, 319 (2) 318 (4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सिगरा थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्र उ0नि0पुष्कर दूबे चौ०प्र० रोडवेज उ0नि0 विकल शाण्डिल्य चौ०प्र० काशी विद्यापीठ का0 वीरेन्द्र यादव का0 नीरज मौर्य का0 चिन्ताहरण तिवारी भी मौजूद रहे
