गंगा के मीर घाट पर एनडीआरएफ ने बचाई मासूम की जान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

प्रेस नोट11वीं वाहिनी, एनडीआरएफवाराणसी (उत्तर प्रदेश)दिनांक: 04 जुलाई 2025*

गंगा के मीर घाट पर एनडीआरएफ ने बचाई मासूम की जान*गंगा की पावन धाराओं पर सुरक्षा का प्रहरी बनकर तैनात 11वीं वाहिनी, एनडीआरएफ की टीम, उप महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन में वाराणसी के विभिन्न घाटों पर नियमित रूप से पिकेट ड्यूटी एवं जलगश्ती के माध्यम से जनसुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु कटिबद्ध है।इसी क्रम में आज, मीर घाट पर तैनात टीम ने साहस और सतर्कता का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। प्रातः स्नान करते समय आयु कुमार नामक एक 7 वर्षीय बालक, निवासी राजीपुरम, लखनऊ (उत्तर प्रदेश), अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।घटना को देख पिकेट ड्यूटी पर तैनात एनडीआरएफ के सतर्क एवं प्रशिक्षित जवानों ने पलभर की देरी किए बिना त्वरित और साहसिक कार्रवाई करते हुए बालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। यह केवल एक जीवन की रक्षा नहीं थी, बल्कि मानवता, सेवा और कर्तव्यनिष्ठा की एक मिसाल थी।11वीं वाहिनी, एनडीआरएफ की टीम गंगा घाटों पर चौबीसों घंटे सतर्कता, अनुशासन और समर्पण के साथ तैनात रहती है, जो हर आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सदैव तत्पर और सक्षम है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!