काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) परिसर में बुधवार रात उस समय हंगामा मच गया जब एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो में दो युवक विश्वविद्यालय के सिंहद्वार के सामने स्थापित भारत रत्न पं. मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर चढ़ते हुए दिखाई दिए। इस घटना को विश्वविद्यालय समुदाय के लिए सम्मान और गर्व के प्रतीक महामना की मूर्ति के अपमान के रूप में देखा जा रहा है।छात्रों में गहरा आक्रोश!वीडियो सामने आते ही बीएचयू के छात्रों और पूर्व छात्रों में भारी आक्रोश फैल गया। 9 सेकंड के इस वायरल वीडियो में एक युवक महामना की मूर्ति के कंधे पर खड़ा है, जबकि दूसरा उसके पास खड़ा दिख रहा है। वीडियो की पृष्ठभूमि में “यह सरकारी संपत्ति है, ऐसा मत करो” जैसी आवाज़ भी सुनाई देती है। इसके बाद युवक मूर्ति से उतरता हुआ नज़र आता है। छात्र नेता विशाल सिंह ने इस कृत्य को “महामना का अपमान” और “भारतीय संस्कृति पर हमला” करार दिया है।कार्रवाई का आश्वासनवीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। बीएचयू प्रशासन ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। चीफ प्रॉक्टर ऑफिस ने जानकारी दी है कि वीडियो की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है।लंका थाने की पुलिस ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है। थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि दोनों युवकों की पहचान के लिए एक विशेष जांच टीम गठित की गई है और जल्द ही उन्हें हिरासत में ले लिया जाएगा। शिक्षाविदों और स्थानीय लोगों ने इस घटना को अनुशासनहीनता और ऐतिहासिक प्रतीकों के प्रति सम्मान की कमी बताया है।
