डॉक्टर लोहिया की पुण्यतिथि मनाई गई। युवा छात्र नागरिक मोर्चा का कार्यक्रम।
मुगलसराय चंदौली 12 अक्टूबर।
युवा छात्र नागरिक मोर्चा के तत्वाधान में मोर्चे के संयोजक शमीम अहमद मिल्की की देखरेख में समाजवादी नेता डॉ राम मनोहर लोहिया की 97 वीं पुण्यतिथि जीटी रोड स्थित ई रिक्शा तांगा स्टैंड में मनाई गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि डॉ राम मनोहर लोहिया स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रमुख समाजवादी चिंतक के रूप में कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी मजदूर सोशलिस्ट पार्टी प्रजा सोशलिस्ट पार्टी संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी जैसे कई दलों का नेतृत्व किया और 1967 में देश के 9 प्रांतो में गैर कांग्रेसी सरकार बनाए उन्होंने पिछड़े दलितों अल्पसंख्यकों महिलाओं हक और अधिकार के लिए लोगों को जागरूक किया जिसका फायदा आज भी इन तबकों को मिल रहा है इस अवसर पर प्रोफेसर शिवराम सिंह चौहान, एडवोकेट महेंद्र प्रसाद यादव, शमीम अहमद मिल्की, इंद्रजीत शर्मा, बैजनाथ यादव, वंशलोचन सिंह, हरबंस सिंह, कयामुद्दीन अंसारी, अयूब खान गुड्डू, सुदामा यादव, सुशील यादव,स्वामी भजनानंद, दाताराम बिंद, श्रीमती गार्गी सिंह पटेल, आरती यादव, अंजू चौहान, सियाराम तिवारी, अशफाक अहमद, दिलीप राम, बाबूलाल यादव, अनिल यादव, कादिर अली, राम उग्र यादव, तारीफ अली, आदि लोगों ने विचार व्यक्त किया। संचालन मेवा लाल गुप्ता।