मानवाधिकार व्दारा दर्शनार्थी यो को नौ दिन फलाहार वितरण
…………..
रिपोर्ट विकास तिवारी
मानवाधिकार जिला अध्यक्ष मधुकर मिश्रा शिवम् के निर्देश पर पदाधिकारियों के सहयोग से शारदीय नवरात्र विंध्याचल धाम में मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने आऐ दर्शनार्थी यो हेतु प्रशाद रुप फलाहार वितरण पुरे नवरात्र विंध्याचल धाम श्राकी निकास द्वार पर किया गया जिलाध्यक्ष मधुकर मिश्रा का कहना है कि मानवाधिकार पदाधिकारियों के सहयोग से सह क्रार्यक्रम हर नवरात्र में नौ दिन किया जाता है मानवाधिकार ग़ैर राजनीति व निःस्वार्थ भाव से समाज सेवा करता है इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मधुकर मिश्रा,सालिक राम दुबे, ब्रिजेश चन्द्र द्विवेदी, अशोक यादव, अभिनव पाण्डेय,सुरज तिवारी, सत्यम तिवारी,रजत तिवारी आदि मौजूद रहे