रिपोर्ट विकास तिवारी
*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा विजयदशमी/दशहरा पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने,जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने तथा महिलाओं एवं बालिकाओं सहित आमजन को सुरक्षा का माहौल प्रदान करने हेतु नगर क्षेत्र में किया गया पैदल गश्त/भ्रमण, अधिकारीगण को दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश—*
आज दिनांकः12.10.2024 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा विजयदशमी/दशहरा पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने,जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने तथा महिलाओं एवं बालिकाओं सहित आमजन को सुरक्षा का माहौल प्रदान करने हेतु नगर क्षेत्र के भीड़भाड़ व संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ भ्रमण/पैदल गश्त किया गया । इस दौरान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु ड्यूटी में पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये । दशहरा पर्व को सकुशल व निर्बाध रुप से सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों की ड्यूटियां सादे वस्त्रों में भी लगाई गई तथा मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिलाओं /बालिकाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए महिला पुलिसकर्मी/एंटी रोमियों की ड्यूटियां भी लगायी गई है । नगर क्षेत्र भ्रमण/पैदल गश्त के दौरान श्री रामलीला कमेटी बरियाघाट पर कमेटी के पदाधिकारीगण द्वारा पुलिस अधीक्षक मीरजापुर का स्वागत करते हुए अंगवस्त्र तथा स्मृति चिह्न सप्रेम भेंट किया गया ।