पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बंधित 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का लोहे का गाटर बरामद

रिपोर्ट विकास तिवारी

*1.थाना को0कटरा पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बंधित 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का लोहे का गाटर बरामद —*

थाना को0कटरा, जनपद मीरजापुर पर वादी विनोद पुत्र पन्नालाल निवासी सबरी चुंगी हरिजन बस्ती थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर द्वारा घर के बाहर रखे लोहे का गाटर चोरी के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । उक्त तहरीर के आधार पर थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-187/2024 धारा 303(2),317(2),317(5) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त प्रकरण को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना को0कटरा को निर्देश दिए गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 06.10.2024 को प्रभारी निरीक्षक थाना को0कटरा मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना को0कटरा क्षेत्र से उपरोक्त अभियोग से सम्बंधित 03 नफर अभियुक्त 1.संदीप पुत्र श्यामसुन्दर निवासी सबरी चुंगी हरिजन बस्ती थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर, 2. संदीप कुमार पुत्र नंदु निवासी सबरी चुंगी हरिजन बस्ती थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर व 3. श्यामबाबु पुत्र रामजतन निवासी टटहाईरोड़ कच्ची सड़क थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का 02 अदद लोहे का गाटर बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तो के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*2.थाना कछवां पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी गिरफ्तार —*

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कछवां पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 07.10.2024 को उप-निरीक्षक राजेश सिंह मय पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारंटी सतीश सिंह पुत्र इलाफा सिंह निवासी कम्हरिया थाना कछवां जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*3.थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी गिरफ्तार —*

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 07.10.2024 को उप-निरीक्षक मनसुखलाल मय पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारंटी रामेश्वर प्रसाद पुत्र भगवती प्रसाद निवासी ग्राम मडवा धनावल थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*4.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 22 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*

थाना को0कटरा-02

थाना विन्ध्याचल-05

थाना कछवां-01

थाना चिल्ह-02

थाना चुनार-04

थाना अदलहाट-01

थाना मड़िहान-04

थाना जिगना-03

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!