स्थानीय ब्लाक पटेहरा कलां में,कई वर्षों से एक ही स्थान पर बैठे अधिकारियों व कर्मचारियों का सिक्का जमा ।
रिपोर्ट विकास तिवारी
मड़िहान मिर्जापुर स्थानीय ब्लाक पटेहरा के कार्यालय में ट्रांसफर के समय से अधिक समय तक टीके सहायक अधिकारियो व कर्मचारियों की लाइन लगी है। कहें तो कार्यालय में 3 वर्षों से कहीं ज्यादा समय से, सहायक अधिकारी, कर्मचारी कार्यालय में अपनी सिक्का जमायें बैठें हैं। एल टी ,टी ए , ग्राम सचिव, सहायक विकास खण्ड अधिकारी , तमाम ऐसे ब्लाक कर्मी है जिनके स्थानांतरण का स्पायरी हो चुकी है। लेकिन आज भी इनके नाम का ब्लाक में सिक्का चल रहा है। जब इनपर जनता का ध्यान जाता है तो जनता यह जानकर आश्चर्य चकित हो जाती है। ब्लाक में ऐसे कुछ सहायक अधिकारी व कर्मचारी हैं जिनका विगत चार ,पांच वर्षों में स्थानांतरण हुआ ही नहीं है ।इनको कौन संरक्षण दे रहा है। वहीं ब्लाक के पंचायत कार्यालय का हाल और खस्ता है। बी सी से लेकर, बाबू तक कई वर्षों से अंगदी पांव जमायें शान से एक ही कुर्सी से चिपके हुए हैं। एक ही कार्यालय में बैठे,बैठे हैट्रिक मार चुके ब्लाक कर्मी ,क्षेत्र के जनता की कमजोरियां को आंक चुके हैं। जनता के छोटे से छोटे कार्यों के लिए ब्लाक का चक्कर कटवाना इनके लिए आम बात होती है।योजनाओं के लाभार्थी, ब्लाक का चक्कर पे चक्कर काटके इतने उब चुके होते हैं कि योजनाओं को भुल कर घर बैठे जाते हैं। या इनके मनसूबे पर खरे उतरते हैं।इन अंगदी पैर जमायें हुए ब्लाक कर्मियों के सेहद पर लेन देन करके ही असर पड़ता। कृषि संबंधी यंत्रों,व बीजों,के लाभों से जनता को अनभिज्ञ रखा जाता है। जनता इन कार्यालयों के हिचे पिचें ब्लाक कर्मियों के बर्तावों से आजिज आकर ब्लाक का बेवजह चक्कर काटना ही छोड़ देती है।लोग मार्केटों में पहुंचकर ब्लाक से अधिक लाभ उठाते देखे जाते है। ऐसे ब्लाक कर्मियों पर किसी का ध्यान क्यों नहीं जाता है । संदेशात्मक लगता है।इनके बदले नवागत ब्लाक कर्मी आते तो जनता का भला करते