Varanasi News
रिपोर्ट विकास विश्वकर्मा
कामाख्या सेवा संस्थान के तत्वावधान में दिनांक 29 सितम्बर 2024 दिन रविवार को संस्था की ब्रांच ऑफिस भोजुबीर में संस्था का 8वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से सकुशल सम्पन्न हुआ जिसकी शुरुआत कामाख्या देवी जी के चित्रण के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर आरती करके शुरुआत की गई।
संस्था की महिलाओ द्वारा राष्ट्रगान किया गया, माही यादव जी ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी।
अतिथि रूप में : :-
1. विजया वेलेंकर जी” (फाउंडेशन फॉर होलिस्टिक डेवलेपमेंट FHDAH / भूतपूर्व पूर्वोत्तर रेलवे मण्डल अधीक्षक)
2 डॉ. संजय कुमार अग्रवाल जी (अधिवक्ता / कोषाध्यक्ष दी सेंट्रल बार एसोसिएशन,बनारस) 3. अशोक कुमार पाण्डेय जी (अधिवक्ता, संस्थापक NCI)
4. रजनी शर्मा जी (बहु-बेटी संस्थापक / संकठा जी मंदिर महंत )
5. डा. साक्षी मौर्या जी (द डेंटल स्टूडियो BDS, MIDA) की उपस्थित हुई।
अतिथियों का नारियल और अंगवस्त्र से स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।
ख़ुशी, पलक,बबली,श्रीअंग, पूर्णिमा, अद्विका, अंशुमान, डॉ. जादव जी ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी
जिसके बाद सहभाग प्रमाण पत्र एवं पद वितरण का कार्यक्रम किया गया।
संस्था में अपना विशेष योगदान देने वाले डॉ साक्षी, सुरभि, उतम जी को पुरस्कृत कर उनका सम्मान किया गया ।
संस्था में पिछले एक वर्षों में समाज में किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए वाराणसी जिला उपाध्यक्ष रूचि शाह जी को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया।
टीम में पिछले एक वर्षों में समाज में किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए महिला मोर्चा टीम को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया ।