*राष्ट्रीय आविष्कार अभियान विज्ञान की प्रतियोगिता हुई संपन्न*
————– — ——
जौनपुरयूपी
*राष्ट्रीय आविष्कार अभियान विज्ञान क्विज प्रतियोगिता 2024 अंतर्गत आदरणीय बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर महोदय के आदेश की क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी बरसठी श्री गौतम प्रसाद जी के निर्देशन में आज दिनांक 28/09/2024 को रण बहादुर मनिकराजी महाविद्यालय गोठांव , बरसठी में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई ।इस प्रतियोगिता में परिषदीय स्कूल के उच्च प्राथमिक स्तर के कुल 130 बच्चों ने प्रतिभाग किया । टॉप 25 बच्चों को पुरस्कृत किया गया । जिसमें प्रथम टॉप 5 बच्चो को जनपदीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना है।
इस इस मौके पर ए.आर.पी. आनंद वर्मा ,प्रशांत पांडेय,संतलाल , श्रीश दुबे ,ब्लॉक अध्यक्ष अरुण कुमार यादव ,शिव प्रकाश सिंह,विनोद पांडेय,इंद्रजीत यादव सहित शिक्षक संकुल एवं शिक्षकगण भी उपस्थित रहे ।*