₹50,000 के दो इनामी बदमाश UP STF की गिरफ्त में, चित्रकूट से हुए गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

🚨 ₹50,000 के दो इनामी बदमाश UP STF की गिरफ्त में, चित्रकूट से हुए गिरफ्तार

रिपोर्ट : पवन जायसवाल

प्रयागराज/चित्रकूट: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फ़ोर्स (STF), कमिशनरेट प्रयागराज को बड़ी सफलता मिली है। STF की टीम ने थाना धूमनगंज में वांछित और प्रत्येक पर ₹50,000 का इनाम घोषित किए गए दो अभियुक्तों, इरफान अहमद और मो० हुसैन को जनपद चित्रकूट से गिरफ्तार किया है।काफी समय से ये दोनों इनामी अपराधी सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद से फ़रार चल रहे थे।🕵️‍♀️

ऐसे हुई गिरफ्तारी:

* STF, उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई चल रही थी।

* उप निरीक्षक अमित कुमार तिवारी के नेतृत्व में STF की टीम (जिसमें मु०आरक्षी आलोक कुमार पाण्डेय, अमित कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार वर्मा, स्वरूप कुमार पाण्डेय, और आरक्षी आदित्य पाल शामिल थे) चित्रकूट में सूचना संकलन कर रही थी।

* मुखबिर की सटीक सूचना पर STF टीम ने तत्काल कार्रवाई की और अभियुक्तों को मनिकपुर रेलवे स्टेशन के सामने, थाना मनिकपुर, जनपद चित्रकूट से धर दबोचा।🔪 हत्या की वारदात का खुलासा:पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों, इरफान अहमद पुत्र मकबूल अहमद और मो० हुसैन पुत्र हसनैन ने एक गंभीर वारदात का खुलासा किया:> अभियुक्तों ने बताया कि मुण्डेरा चुंगी पेट्रोल टंकी पर उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर रावेन्द्र कुमार की ईंट-पत्थरों से मारकर हत्या कर दी थी।> यह घटना पुराने विवाद के चलते अंजाम दी गई थी। अभियुक्तों ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद इनाम घोषित हो चुका है, जिसके डर से वे लगातार छिपकर स्थान बदल-बदल कर रह रहे थे।📜 कानूनी कार्रवाई:गिरफ्तार अभियुक्तों इरफान अहमद और मो० हुसैन को संबंधित मु०अ०सं० के तहत थाना धूमनगंज, कमिशनरेट प्रयागराज में दाखिल किया गया है। स्थानीय पुलिस अब इनके खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!