Mumbai Mail Accident: झारखंड में बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरी हावड़ा-मुंबई मेल, 2 की मौत, 20 घायल
Jharkhand Train Accident: झारखंड के चक्रधरपुर में हावड़ा से मुंबई जा रही 12810 हावड़ा-सीएसएमट मेल के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. यहां एक मालगाड़ी पहले डिरेल हुई थी, जिसके वैगन ट्रैक पर ही थे. वहीं हावड़ा-मुंबई मेल दूसरी ट्रैक से आ रही थी और उन वैगन्स से टकराकर इसके डिब्बे भी पटरी से उतर गए.
झारखंड के टाटानगर के पास मंगलवार तड़के एक बड़ा रेल हादसा हो गया. यहां टाटानगर के पास चक्रधरपुर में हावड़ा से मुंबई जा रही 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में कम से कम 2 यात्रियों की मौत, जबकि 50 लोग घायल हुए हैं. हालांकि रेलवे की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
रेलवे की टीम राहत और बचाव में जुटी है. कई यात्रियों को नजदीक के हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है. वहीं राहत और बचाव के लिए पटना से एनडीआरएफ की टीम भेजी गई है.
बताया गया कि इस रूट पर एक मालगाड़ी दो दिन पहले डिरेल हुई थी. मेल एक्सप्रेस उसी मालगाड़ी के डिब्बों से टकरा गई और उसकी 8-10 बोगियां बेपटरी हो गईं. कुछ डिब्बे आपस में चढ़ गए तो कई गति तेज होने के कारण बीच से मुड़ गए.