पोटोबेड़ा गांव में पोल नंबर 219 के पास ऐसा क्या हुआ, जो पटरी से उतर गए हावड़ा-मुंबई मेल के 18 कोच, मच गई चीख पुकार
Jharkhand Train Accident: झारखंड में बड़ाबम्बो-राजखरसावां रेलवे स्टेशन के बीच पोटोबेड़ा गांव के पास रेलवे के पोल नंबर 219 के पास आई जोरदार आवाज से कई यात्री सहम से गए और ट्रेन के अंदर अफरातफरी मच गई. कई लोग आनन-फानन में ट्रेन से नीचे तो देखा कि ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतरे हुए हैं.
टाटानगर. कोलकाता से मुंबई जाने वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल मंगलवार तड़के तेज रफ्तार से पटरी पर चली जा रही थी. यह एक्सप्रेस ट्रेन झारखंड में चक्रधरपुर डिवीजन के बड़ाबम्बो-राजखरसावां रेलवे स्टेशन के बीच से गुजर रही थी, तभी पोटोबेड़ा गांव के पास इसमें चीख पुकार मच गई. ट्रेन के अंदर ऊपर की बर्थ पर गहरी नींद में सो रहे कई लोग अचानक बेहद तेज झटके से नीचे गिर गए.
रेलवे के पोल नंबर 219 के पास आई जोरदार आवाज से कई यात्री सहम से गए और ट्रेन के अंदर अफरातफरी मच गई. कई लोग आनन-फानन में ट्रेन से नीचे तो देखा कि ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतरे हुए हैं. गिनने पर पता चला कि हावड़ा-मुंबई मेल के 18 कोच पटरी से उतर गए हैं. ट्रेन की सिर्फ चार बोगियां ही पटरी पर सही सलामत खड़ी थी.