मंडलीय चिकित्सालय को मातृत्व कक्ष की सौगात — रोटरी क्लब विंध्याच
रिपोर्ट विकास तिवारी
महिलाओं को सुरक्षित एवं सम्मानजनक स्तनपान कराने के लिए रोटरी क्लब विंध्याचल द्वारा मंडलीय चिकित्सालय में मातृत्व कक्ष का निर्माण कराया गया जिसका उद्घाटन रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन सुनील बंसल के हाथों सम्पन्न हुआ ।
डॉक्टर विवेक सिंह ने बताया कि मंडलीय चिकित्सालय में मातृत्व कक्ष की आवश्कता काफी समय से महसूस हो रही थी, रोटरी क्लब विंध्याचल द्वारा SNCU वार्ड के सामने निर्मित मातृत्व कक्ष से महिलाओं एवम वार्ड में भर्ती शिशुओं को स्तनपान में सहूलियत मिलेगी।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन सुनील बंसल ने अन्य वार्डों का निरीक्षण किया एवम भरोसा दिलाया कि चिकित्सालय में किसी भी प्रकार की सेवा या आवश्कता के लिए रोटरी क्लब सदैव तत्पर है।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष सुशील झुनझुनवाला, सचिव उदय गुप्ता, आशीष मेहरोत्रा AG, संजय सिंह गहरवार, अजय कुमार जायसवाल, प्रतीक अग्रवाल साहित स्टाफ नर्स रंजना सिंह, अंजु लता, अंजली बिंद, स्वर्णलता सिंह, अनु कुमारी, अनीता सिंह एवम अन्य स्टाफ रमापति, शीला आदि उपस्थित रहे।