रिपोर्ट विकास तिवारी
जेसीबी के द्वारा धड़ल्ले से अवैध खनन जारी। मड़िहान मिर्जापुर मड़िहान थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों में इन दिनों जेसीबी से खनन करके ट्रेक्टरों द्बारा अवैध मिट्टी का का खनन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। रातों दिन मिट्टी का खनन जारी है।किसी भी जेसीबी का ,न तो खनन का पर्मिशन है, न ,ही मिट्टी की रांयल्टी कहीं जमा है । मिट्टी खनन हेतु संबंधित खनन अधिकारी द्बारा वगैर परमिशन के अवैध रूप से मिट्टी की सप्लाई रातों दिन जारी है। राज्य सरकार द्बारा किसानों को कुछ मिट्टी गिराने की छूट के आड़ में जेसीबी मालिकों द्बारा अवैध रूप से मिट्टी सप्लाई किया जा रहा है। अबैध मिट्टी के बदले मुंह मांगा पैसा भी वसूल किया जाता है।मानक से अधिक मिट्टी खुदाई कर दी जा रही है। ग्राम समाज की जमीनों की खुदाई करके खाई में तब्दील कर दिया जा रहा है। इस संबंध में सही से जांच किया जाय तो क ई जगह पर अबैध खनन का सबूत मिल जायेगा। रांयल्टी की चोरी करके सरकारी खजाने को चुना लगा रहे जेसीबी मालिक। जनता इनके इन हरकतों से आजिज आकर अबैध खनन पर तत्काल रोक लगाने की मांग कर रही।