रिपोर्ट विकास तिवारी
*अबकी बार हमें मौका दे करके विकास*: दौलत सिंह
मिर्जापुर
मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र के अपना दल कमेरावादी पार्टी के सांसद प्रत्याशी दौलत सिंह पटेल ने रविवार को अपने कार्यकर्ताओं व पार्टी पदाधिकारियों
के साथ जिले के जमालपुर व नरायनपुर ब्लाक के बसाड़ी,पौनी, हिनौतीमाफी,अधवार,धुरिया,तुलसीपुर बीसलपुर, बरबकपुर,नादौली,सहित
विभिन्न गांवों में जन संपर्क के दौरान लोगों के बीच अपनी बातों को रखते हुए उनका जन समर्थन मांगा।इस दौरान सांसद प्रत्याशी ने कहा कि अबकी बार के चुनाव में अपना मत बेकार नहीं जाने देना।आपने सबको मौका दिया लेकिन आपके विश्वासों पर कोई खरा नहीं उतरा।अबकी बार कमेरा वादी प्रत्याशी आपके बीच आया है।जन संपर्क के दौरान
अपना दल (कमेरावादी) जिलाध्यक्ष श्याम बहादुर पटेल, एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष खालिद तिवारी,अनिल केशरी, मु. आरिफ,सत्यनारायण भारतीय,नवीन गौड़, राहुल मौर्य, अनिल सिंह,संजीव पाण्डेय,संजय कन्नौजिया, रजनीश तिवारी, प्रदीप, अनिल, कैलाश बिंद,राधा रमन पटेल,आलोक पटेल,संदीप कोल सहित पदाधिकारी सामिल रहे।