रिपोर्ट विकास तिवारी
चुनाव जनता लड़ रही हैः रमेश चन्द बिन्द
मिर्जापुर। 79-मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र से सपा इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी रमेश चन्द बिन्द का रविवार को मझवां विधानसभा के पहाड़ी व सीटी ब्लाक का क्षेत्रीय भ्रमण जनसंवाद कार्यक्रम अन्तर्गत दर्जनो गाॅवो में भ्रमण कर जोन व सेक्टर प्रभारियो से सम्पर्क किया। इस दौरान सिकरी, रामनगर, गड़ई नाला, रानी चैकिया, माधोपुर, बेदौली, जौसरा, भटौली, जियूती, सरैया, मसारी, मेवली, कोल्हड़, सेमरा बेलौहा, पिपराडाड़, जमुनहिया आदि दर्जनो गाॅव का भ्रमण किया और जनसंवाद के माध्यम से आमजन मानस की समस्याओ को सुना। इस दौरान ग्रामीणो ने जगह-जगह प्रत्याशी को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। प्रत्याशी रमेश चन्द बिन्द ने कहा कि केन्द्र की एनडीए गठबंधन सरकार संविधान को बदलना चाहती है। इस बार चुनाव जनता लड़ रही है और इसका सूपड़ा सातवे चरण में साफ हो जायेगा।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष अशीष यादव, रोहित शुक्ला, झल्लू यादव, कन्हैया यादव, भोलानाथ यादव, जाकिर हुसैन, रविकान्त यादव, रंजीत फौजी, योगेश यादव, शैलेन्द्र कुमार, अर्जुन बिन्द, शिवजी बिन्द, रामबाबू, राजू यादव, पिन्टू साहनी, अशोक यादव, कमलेश यादव, संजय यादव, राजेश बिन्द, कृष्ण कुमार यादव, विनोद यादव आदि लोग मौजूद रहें।