वाराणसी के नमो घाट पर बुद्ध पूर्णिमा एवं अंतर्राष्ट्रीय कछुआ दिवस पर 137 गंगा टास्क फोर्स के अधिकारियों द्वारा पर्यटकों को जागरूक किया गया

रिपोर्ट विजय सेठ वाराणसी संवाददाता

वाराणसी यूपी

दिनांक. 23 मई 2024 को वाराणसी मे नमो घाट पर 137 गंगा टास्क फोर्स के कनिष्ठ अधिकारी व जवानों द्वारा “अंतरराष्ट्रीय कछुआ एवम बुद्ध पूर्णिमा दिवस” के अवसर पर आये हुए , पर्यटक और अन्य लोगो को के प्रति जागरूक किया सेना के कनिष्ठ अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रतिवर्ष 23 मई को अंतरराष्ट्रीय कछुआ दिवस मनाया जाता है। इसे ‘विश्व कछुआ दिवस’ भी कहते हैं। कछुआ दिवस मनाने की शुरुआत साल 1990 से हुई। दरअसल, कछुओं की अलग-अलग प्रजातियों को बचाने के

मकसद से एक गैर-लाभकारी संगठन अमेरिकन टॉर्टवायज रेस्क्यू की स्थापना की गई। विश्व कछुआ दिवस इस बात को स्वीकार करता है कि हमारे कठोर (और नरम) कवच वाले मित्रों की कुछ प्रजातियां पर्यावरणीय खतरों, शिकार और अपने अंडों की कटाई की समस्याओं के कारण पीड़ित हैं और लगभग विलुप्त होने के कगार पर हैं. अमेरिकी कछुआ बचाव सुसान टेललेम और मार्शल थॉम्पसन द्वारा शुरू गया था, कछुए अपने संबंधित पारिस्थितिकी तंत्र में अलग और विशिष्ट भूमिका निभाते हैं. जबकि कछुए मुख्य रूप से जलीय होते हैं और उनका जीवनकाल लगभग 40 वर्ष होता है. कछुए भूमि पर रहने वाले जानवर हैं जो 300 साल तक जीवित रह सकते हैं. तट के किनारे कछुए मरी हुई मछलियां खाकर अपना योगदान देते हैं. अंत मे बताया कि हमें विशेष तौर पर वनों की सुरक्षा, संस्कृति, जीवन के कला शिल्प, संगीत, वस्त्र – भोजन, औषधीय पौधों का महत्व आदि को प्रदर्शित करके जैव विविधता के महत्व एवं उसके न होने पर होने वाले खतरों के बारे में लोगो को जागरूक किया। इस जागरूकता अभियान में सेना के कनिष्ठ अधिकारी सूबेदार दल बहादूर, हवलदार महेश कुमार पाल, हवलदार नंदलाल, हवलदार राम चंद्रा, सिपाही भीम सिंह, नायक अमोल सुब्बा और अन्य जवान के साथ साथ आम जनता भी शामिल थी जिसमें मुख्य रूप से मोनू गुप्ता विमल यादव आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!