नवागत अपर जिला जज / सचिव ने सखी वन स्टॉप सेन्टर एवं वृद्धाश्रम का किया औचक निरीक्षण

नवागत अपर जिला जज / सचिव ने सखी वन स्टॉप सेन्टर एवं वृद्धाश्रम का किया औचक निरीक्षण

रिपोर्ट विकास तिवारी

मीरजापुरः 24मई 2024

-मा० उ० प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के कार्ययोजना 2024-25 के तहत माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अनमोल पाल महोदय के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मीरजापुर के नवागत सचिव/अपर जिला जज श्री विनय आर्या ने सखी वनस्टॉप सेन्टर मीरजापुर का औचक निरीक्षण किए। दौरान निरीक्षण सेन्टर में केन्द्र प्रबन्धक श्रीमती पूजा मौर्या, मनोसामाजिक परामर्शदाता श्रीमती प्रियंका सिंह, कम्प्यूटर आपरेटर श्रीमती रोमी सिंह, केस वर्कर / स०कार्यकर्ता श्रीमती राधिका सिंह, मल्टीपरपज स्टॉफ श्रीमती शशिकला उपस्थित थी।

 

वन स्टॉप सेन्टर में कुल 8 सीसी कैमरे थे वह सही हालत में पाये गये। सेन्टर में कुल 4 प्रवासित बालिकायें / महिला पाई गई है। सेन्टर में प्रवासित महिलाओं के लिए दो चौकी, विस्तर, कम्बल व खाने के बर्तन की व्यवस्था है किन्तु पर्याप्त नहीं है। सेन्टर में पंजिकाओं एवं पत्रावलियों का निरीक्षण किया गया। केन्द्र प्रबन्धक श्रीमती पूजा मौर्या द्वारा अवगत कराया गया कि सी.डब्लू.सी. के आदेशानुसार थाना जी.आर.पी. से 4 बालिकाओं को सेन्टर में प्रवासित कराया गया है, बालिकाओं का मेडिकल कराया गया और उनको नास्ता, भोजन आदि का प्रबन्ध समयान्दर कराया जा रहा है। बालिकाओं की काउन्सिलंग कराई जा रही है और उनके परिजनों से सम्पर्क किया जा रहा है। सचिव महोदय ने प्रबन्धक को निर्देशित किए कि सेन्टर में प्रवासित बालिकाओं को यथा उचित स्थान पर प्रवास हेतु उच्च अधिकारियों को अविलम्ब पत्राचार किया जाए।

नवागत सचिव/अपर जनपद न्यायाधीश श्री विनय आर्या ने पटेगरा नाला स्थित वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण किए जिसमें 43 वृद्ध महिलाएँ एवं 37 वृद्ध पुरूष मिले सभी वृद्ध माताओं व वृद्ध पुरुषो से एक-एक कर सम्पर्क किए और उनके सुख दुख रहन सहन के बारे में जानकारी लिए और दवा इलाज के सन्दर्भ में जानकारी लिए। वृद्धाश्रम में प्रवासित वृद्धजनों के लिए तैयार किये जा रहे भोजन को देखे व चखे। वृद्धाश्रम अधीक्षक संजय शर्मा को निर्देशित किए कि आश्रम में प्रवासित वृद्धजनों को समय समय पर दवा इलाज एवं गुणवत्तापूर्ण नास्ता व भोजन मिलना चाहिए इसमें किसी भी प्रकार की कोतहाई क्षम्य नहीं है।

औचक निरीक्षण में सहायक दीपक श्रीवास्तव, लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल श्री इन्द्र प्रसाद मिश्र, श्री योगेन्द्र द्विवेदी, श्री बालेन्द्र बहादुर सिंह एवं सखी वन स्टाप सेन्टर एवं वृद्धाश्रम के समस्त स्टाप ने सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!