मतदाता जागरूकता अभियान 2024 के मैच में पुलिस प्रशासन ने दूसरे दिन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को हराया ।
रिपोर्ट विकास तिवारी
12 ओवरों के मैच में टॉस जीतकर पुलिस एकादश ने बल्लेबाजी करने का निर्णय किया । टीम ने सतीश के पहले ओवर में ही 22 रन बना डाले लेकिन फिर कप्तान इंद्रेश पाण्डेय ने कसी हुई गेंदबाजी किया और अपने 3 ओवरों सिर्फ 9 रन देकर 3 विकेट चटकाए । पुलिस प्रशासन की पूरी टीम ने 101 रन बनाए । जिसमे मनोज ने 32 रन , प्रदीप ने 21 रन और विनय ने 20 रनो का योगदान दिया । गेंदबाजी करते हुए अजय ने 2 विकेट तथा चंदन और सतीश ने 1-1 विकेट प्राप्त किया ।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 18 रन पर 3 विकेट गवां दिया ।
अनुज 36 और आनंद 13 के सिवाय कोई भी बल्लेबाज दहाई की संख्या पार नही कर पाया । पुलिस प्रशासन ने यह मैच 26 रनो से मैच जीत लिया ।
🚨📢 गौरतलब हो की कल पुलिस प्रशासन टीम हार की कगार पर थी क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने 160 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया था । पुलिस प्रशासन को जीतने के लिए 4 ओवरों में लगभग 75 रन चाहिए थे लेकिन पुलिस की टीम ने लाइट अपील कर दी जिससे आज दुबारा मैच फिरसे कराना पड़ा और इलेक्ट्रोनिक मीडिया हार गई ।