सेवा के नाम पर जिला बाहरी लोगों का चारागाह बना

रिपोर्ट विकास तिवारी

सेवा के नाम पर जिला बाहरी लोगों का चारागाह बना

 

पत्रकार वार्ता में अपना दल कमेरावादी के प्रत्याशी दौलत बोले जिले की समस्या जस की तस, सांसद का नहीं अपना वजूद

 

मिर्जापुर‌। लोकसभा चुनाव अपना दल कमेरावादी पार्टी के प्रत्याशी दौलत सिंह पटेल ने नगर के कटरा बाजीराव में आयोजित पत्रकार वार्ता में जिले को चारागाह बनने पर चिंता जताया।

कहा कि बाहर से आकर सांसद बनने वाली अनुप्रिया पटेल मोदी लहर में सांसद बन गई। जिले की समस्याओं का कोई समाधान नहीं हुआ। पहाड़ों पर ब्लास्टिंग, समेत तमाम समस्या जस की तस हैं। जिले की समस्या का समाधान

उनकी प्राथमिकता में शामिल है।

जिले के लोग बेरोजगारी का दंश झेल रहे है जबकि कानपुर और बांदा के ठेकेदारो के माध्यम से सरकारी धन की लूट मची है। एक रिपोर्ट

 

जिले में 10 साल से मोदी लहर में अनुप्रिया पटेल के जीत कर सांसद बनी । उनकी अपनी कोई राजनैतिक वजूद नहीं है। कहा कि अभी तक एनडीए ने प्रत्याशी ही घोषित नहीं किया हैं। अभी तक उनकी लडाई बसपा से हैं। जन प्रतिनिधियों का काम हैं संघर्ष कर जनता की समस्याओं को किसी प्रकार दूर करना। जन सेवा के लिए मैदान में कूदे पीडीएम के प्रत्याशी दौलत सिंह पटेल ने अपनी जीत का दावा किया। समाजवादी पार्टी ने कभी नारा दिया था मुफ्त दवाई, मुफ्त पढ़ाई और मुफ्त सिंचाई लेकिन, यह सब केवल नारा ही बनकर रह गया। जनता आज भी परेशान है । कहा कि जनप्रतिनिधियों काम है क्षेत्र की समस्याओं को पता कर उनका समाधान करना। समाधान न होने पर धरना प्रदर्शन करना तो आपका अधिकार है।

 

कहा कि किसान सिंचाई के पानी के लिए तरस रहा है । बाणसागर परियोजना का पानी व्यर्थ हो रहा है। किसानों को फसलों के दाम नहीं मिल रहे हैं । आज जनता पूरी तरह परेशान है । मंत्री दंपति पर आरोप लगाया कि कोरोना काल में वह पूरी तरह नदारत रहे। जब जिले के लोग अस्पताल, दवा, इलाज व ऑक्सीजन को लेकर परेशान थे तब मंत्री दंपति के फोन बंद थे ।

 

कहा की इंडिया गठबंधन सिर्फ राजनीतिक तानाशाही कर रहा है। अहंकार में भरकर दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यक का अपमान कर रहा है रिमोट कंट्रोल से आयातित प्रत्याशी और धन पशु जनता पर थोप रहा है । उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में एक भी योग्य यादव उम्मीदवार उनके परिवार के बाहर का नहीं मिला । कहा कि इन लोगों ने मुसलमान और यादव को अपनी जागीर और बंधुआ मजदूर समझ रखा है । सेवा के नाम पर सिर्फ जिन भावना के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। पत्रकार वार्ता के दौरान मंडल अध्यक्ष सी डी सिंह, जिलाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह पटेल, सत्यनारायण सिंह पटेल, सुरेश सिंह पटेल, खालिद तिवारी, वीरेंद्र कुमार बिंद, शिव प्रताप सिंह, रमाशंकर कोल, विष्णु प्रसाद सिंह, राम राज पटेल और संदीप पाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!