रिपोर्ट विकास तिवारी
*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत नगर क्षेत्रांतर्गत संवेदनशील बूथों/मतदान केन्द्रों का किया गया भ्रमण/निरीक्षण —*
आज दिनांक 25.04.2024 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने व तैयारियों के दृष्टिगत थाना को0शहर व थाना को0कटरा क्षेत्रांतर्गत स्थित संवेदनशील बूथों/मतदान केन्द्रों का भ्रमण/निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल संकट मोचन, सेन्ट ज़ैवियर स्कूल, आदर्श भारतीय बालिक इण्टर कालेज व कम्पोजिट विद्यालय पं.मदन मोहन मालवीय फतहां स्कूलों का भ्रमण/निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया गया । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने हेतु नगर क्षेत्र मे पर्याप्त पुलिस बल के साथ पैदल गश्त/भ्रमण कर आमजन को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त कराते हुए सौहार्द पूर्ण माहौल बनाये रखने, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में निर्भीक होकर मतदान करते हुए चुनाव को सकुशल संपन्न कराने का संदेश दिया गया ।