जिलाधिकारी ने संवदनशील बूथ पर पहुॅच कर किया निरीक्षण
उपस्थित ग्रामीणों व वृद्ध महिला से 01 जून को मतदान करने के लिये की अपील
आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं के सुविधा के दृष्टिगत बूथों पर सभी व्यवस्थाएं हो उपलब्ध -जिला निर्वाचन अधिकारी
रिपोर्ट विकास तिवारी
मीरजापुर, 25 अर्पेल, 2024- जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती प्रियंका निरंजन ने आज मझंवा विधान सभा अन्तर्गत अपने भ्रमण के दौरान संवेदनशील बूथ नम्बर 75 एवं 76 प्राथमिक विद्यालय बाडापुर पहुॅंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बूथ पर पेयजल, शौचालय, दिव्यांग मतदाताओं हेतु रैम्प, छाया, आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर आशाराम वर्मा को निर्देशित करते हुये कहा कि वे स्वयं भी सभी संवेदनशील बूथों का भ्रमण के यह सुनिश्चित करें कि भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप/निर्देशानुसार सभी बूथों पर मतदाताओं के सुविधा के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध हो, ताकि मतदान के दिन मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय पर उपस्थित ग्रामीणों से संवेदनशील होने के बारे में जानकारी प्राप्त की, ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि विगत कई निर्वाचन में यहां पर किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई, शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव होता रहा है। जिलाधिकारी ने इस दौरान गांव की वृ़द्व महिला से शांतिपूर्ण चुनाव होने के बारे में वार्ता कर जानकारी प्राप्त की तथा आगामी एक जून 2024 को मतदान करने की अपील की। उन्होनें कहा कि एक जून को वोट डालने बूथ पर जरूर आना वाोट डालना आपका अधिकारी है। निरीक्षण के दौरान पोलिंग पार्टियों के आने के लिये बूथ तक पक्की सडक है, स्कूल के क्ष में फर्नीचर, विद्युत वायरिंग, बाउड््रीवाल आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की, छाया के लिये स्कूल परिसर बडा पीपल व नीम का पुराना पेड है जिससे पूरे परिसर में पर्याप्त छाया है। उक्त अवसर पर सभी व्यवस्थाएं सही पाई गई। जिलाधिकारी ने मतदान के पूर्व स्कूल पर और सफाई कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर आशाराम वर्मा, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय सम्बंधित नयाब तहसीलदार व लेखपाल, उपस्थित रहे।
Hi there, just became aware of your blog through Google, and found
that it’s really informative. I am gonna watch out for brussels.
I’ll be grateful if you continue this in future. Numerous people will
be benefited from your writing. Cheers!