बेहतर कानून व्यवस्था, बुनियादी ढांचागत निर्माण और पॉलिसी सपोर्ट की वजह से निवेशकों के मन में यूपी का आकर्षण बढ़ा है: अनुप्रिया पटेल

रिपोर्ट विकास तिवारी

बेहतर कानून व्यवस्था, बुनियादी ढांचागत निर्माण और पॉलिसी सपोर्ट की वजह से निवेशकों के मन में यूपी का आकर्षण बढ़ा है: अनुप्रिया पटेल

 

मीरजापुर में 7400 करोड़ रुपये का निवेश आयेगा और 15000 से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा

 

 

मीरजापुर, 19 फरवरी

“बेहतर कानून व्यवस्था, बुनियादी ढांचागत निर्माण और पॉलिसी सपोर्ट की दृष्टि से आज निवेशकों के मन में उत्तर प्रदेश के प्रति आकर्षण बढ़ा है। जिसका प्रदेश की जनता को सीधा लाभ मिला है। फलस्वरूप उत्तर प्रदेश की अर्थव्यस्था को गति मिली है।” केंद्रीय मंत्री एवं जनपद की लोकप्रिय सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने सोमवार कोको उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित ग्राउंड ब्रेंकिग सेरेमनी @4.0 के शुभारंभ के अवसर पर मीरजापुर जनपद के सिटी क्लब सिविल लाईन में आयोजित कार्यक्रम में यह विचार व्यक्त किया।

केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर समिट 2023 के अंतर्गत इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 में आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश का शिलान्यास किया है। इसके तहत 14000 MOU धरातल पर उतरे हैं। इनके मध्यम से 33 लाख लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने कहा कि ग्लोबल इंवेस्टर समिट के तहत मीरजापुर में 243 mou हुए और इनमें से 86 संचालित हैं। इनसे लगभग 7400 करोड़ रुपये का निवेश आयेगा और इनसे प्रत्यक्ष- अप्रत्यक्ष तौर पर जनपद के 15000 युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा।

श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हमारे राज्य उत्तर प्रदेश के अंदर निवेश के अनुकूल बेहतर वातावरण तैयार हुआ है। आज यूपी देश का ग्रोथ इंजन बन चुका है और 5 ट्रिलियन डॉलर का जो लक्ष्य रखा गया है, उसमें उत्तर प्रदेश का एक ट्रिलियन डॉलर का जो योगदान है वो संभव होता दिख रहा है। क्योंकि हमारे यहाँ निवेशकों के लिए उत्तर प्रदेश एक बहुत ही आकर्षक गंतव्य बन चुका है। इसलिए यहाँ बड़ी संख्या में निवेशक आ रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने कहा कि हमारे निवेशकों के सामने जो भी कठिनाई आ रही है, उसके निस्तारण की व्यवस्था हम नीचे से ही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने स्तर से बहुत सारे प्रयास किया।

इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने लखनऊ से वर्चुअल चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का उद्घाटन कर उद्यमियों को संबोधित किया।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा सम्मान योजना के लाभार्थियों को किट वितरण किया।

इस दौरान जिला कोऑपरेटिव बैंक चेयरमैन जगदीश सिंह पटेल, नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, मंडल आयुक्त मुत्थु  कुमार स्वामी, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार, जिला उपयुक्त उद्योग अधिकारी अशोक जी, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, जिला अध्यक्ष युवा मंच उदय पटेल, जिला अध्यक्ष व्यापार मंच अशोक पटेल, जिला अध्यक्ष आईटी मंच हेमंत कुमार बिंद, विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केसरी, नगर विधानसभा महासचिव नमिता केसरवानी, जोन अध्यक्ष रतन जायसवाल, जोन अध्यक्ष मनोज बिंद, जोन अध्यक्ष डॉ श्याम कुशवाह,  एडवोकेट संतोष विश्वकर्मा, आरिफ अली मंसूरी, विनोद श्रीवास्तव, राजकुमार पाल आदि अनेक लोग उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!