टीबी मुक्त अभियान के तहत टीम भीटी गांव पहुंची गांवो में सम्भावित लोगों का सैपल लिया
रिपोर्ट विकास तिवारी
मिर्जापुर। टीबी मुक्त पंचायत के तहत मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजगढ़ के भीटी गांव में पहुंची और सम्भावित लोगों का सैपल लेने का कार्य किया। इस आशय की जानकारी जिला कार्यक्रम समन्वयक संन्ध्या गुप्ता ने एक प्रेसवार्ता के दौरान दी।
उन्होने ने बताया कि 15 फरवरी से टीबी मुक्त पंचायत के तहत चयनित गांवो में टीम पहुंचकर लोगों का सैपल लेने का कार्य कर रही है। टीम ने भीटी ग्राम पंचायत में भ्रमण के दौरान मरीजों व आशा के अलावा ग्राम प्रधान को भी जागरूक करने का कार्य किया गया।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार ओझा ने निर्धारित मानककों को पूरा करने वाली ग्राम पंचायत को पदक एवं सम्मानित करने का कार्य करने के साथ ही पंचायत को टीबी मुक्त भी करने भी घोषणा किया जायेगा।
संन्ध्या गुप्ता ने बताया कि ग्राम पंचायतों का मानको का सर्वे किया जायेगा। एक हजार की आबादी पर 30 लोगों सम्भावित टेस्ट, एक से कम रोगी की सफलता 85 प्रतिशत का होना चाहिए एवं 60 प्रतिशत लोगों की जांच निक्षय पोषण योजना के तहत लाभ एवं निक्षय पोषण पोटली योजना का लाभ सहित तमाम मानकों को पूरा करना होगा।