बाबा श्याम धारण करेंगे कोलकाता के बेहतरीन कारीगरों द्वारा निर्मित अद्भुत स्वर्ण मुकुट, हार व कुंडल
रोहित सेठ
श्री श्याम मण्डल वाराणसी के प्रबन्ध समिति की बैठक श्री श्याम मन्दिर लक्सा में सम्पन्न हुआ, जिसमें बाबा श्याम की खाटू धाम यात्रा के कार्यक्रम की समीक्षा की गई, जिसमें सर्वसम्मति से संस्था के अध्यक्ष दीपक बजाज द्वारा खाटू धाम यात्रा कार्यक्रम के संयोजक के रुप में संदीप दूबे तथा आयुष मुरारका को मनोनित किया गया, यात्रा में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष 15 मार्च को फाल्गुन मास में लगभग 125 श्याम भक्त अपने हाथों में बाबा श्याम का निशान (ध्वजा) लेकर वाराणसी से खाटू धाम के लिए रवाना होंगे। आने वाले मुख्य उत्सव रंगभरी एकादशी के रंगा रंग कार्यक्रम एवं रात्रि जागरण पर विचार विमर्श हुआ।
बाबा श्याम के स्वर्ण शृंगार सेवा के अंतर्गत बाबा का लगभग डेढ़ किलो वजन का सुंदर स्वर्ण मुकुट, अद्भुत कुण्डल तथा दिव्य हार का निर्माण कोलकाता के बेहतरीन कारीगरों द्वारा निर्मित किया जा रहा है, शीघ्र ही स्वर्ण आभूषण निर्मित हो जायेंगे जिसके पश्चात् शुभ मुहूर्त में बाबा को स्वर्ण आभूषण धारण कराया जायेगा।
श्याम मंडल के मीडिया प्रभारी सुरेश तुलस्यान ने बताया की श्री श्याम मंडल वाराणसी में नए सदस्यों को जोड़ने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया जिसमें दीपक तोदी, पवन अग्रवाल, राजेश तुलस्यान, संदीप शर्मा, श्याम सुंदर गाड़ोदिया, को शामिल किया गया, समिति शीघ्र ही समाज के कर्मठ, श्याम प्रेमियों को सदस्यता फार्म भरवाकर श्याम मंडल में जोड़ा जायेगा।
बैठक में दीपक कुमार बजाज, अजय खेमका, सुरेश तुलस्यान, मदन मोहन पोद्दार, पंकज तोदी, आनंद अग्रवाल, प्रमोद सर्राफ, राकेश अग्रवाल,प्रवीण माखरिया, आयुश अग्रवाल, संजय विज, गणेश लोहिया, विजय महर्षि आदि की उपस्थित प्रमुख रूप से रही।